संत प्रेमानंद जी महाराज ने क्या कहा ?
संत प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि आततायी, आतंकी, दुष्टों का विनाश करो जो अधर्म में चल रहे हैं। अधर्मियों का विनाश करो जो असहाय जन हैं उनकी सहायता करो। कौन सा ऐसा धर्म है जो दूसरे का अहित करके पुष्ट होता हो। वो धर्म नहीं अधर्म है। यदि पता चल जाए कि शरीर के किसी अंग में कैंसर है तो राजी होकर पैसे देकर कटवा देंगे।
ऐसा स्वाभाव कभी धर्म नहीं हो सकता है
संत प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि यदि एक व्यक्ति से पूरा गांव नष्ट हो रहा हो, एक गांव से एक जिला नष्ट हो रहा हो और एक जिले से पूरा देश नष्ट हो रहा हो तो उसे शासन में ले लेना चाहिए क्यूंकि ऐसे करने से पुरे जीव बच रहे हैं। तो ऐसे ही जो मलिन स्वाभाव के, राक्षसी स्वभाव के लोग हैं जो समझते हैं कि धर्म कर रहे हैं तो ये राक्षसी स्वभाव कभी धर्म नहीं हो सकता है। पहलगाम में हुआ आतंकी हमला
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम हिल स्टेशन पर मंगलवार को हुए आतंकी हमले में दो विदेशी नागरिकों समेत कम से कम 26 पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों में स्थानीय निवासी भी शामिल हैं। मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। यह हमला ऐसे समय हुआ जब घाटी में पर्यटकों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा था।