scriptकमरे से उठाया और कर दिया एनकाउंटर…SHO समेत 12 पुलिसवालों के खिलाफ कमिश्नर ने लिया तगड़ा एक्‍शन | Police in trouble for fake encounter, FIR lodged against 12 police personnel including former SHO of Jewar | Patrika News
मथुरा

कमरे से उठाया और कर दिया एनकाउंटर…SHO समेत 12 पुलिसवालों के खिलाफ कमिश्नर ने लिया तगड़ा एक्‍शन

Fake Encounter: नोएडा में छात्र को फर्जी मुठभेड़ में गोली मारने के आरोप में जेवर थाने के पूर्व एसएचओ समेत 12 पुलिसवालों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमे में पूर्व एसएचओ के साथ छह दरोगा और पांच कॉन्स्टेबल भी नामजद हैं।

मथुराApr 09, 2025 / 03:16 pm

Aman Pandey

मथुरा निवासी बीटेक के छात्र को फर्जी मुठभेड़ में गोली मारने के आरोप में न्यायालय के आदेश पर जेवर के पूर्व थानाध्यक्ष समेत 12 पुलिसकर्मियों पर जेवर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमे में थानाध्यक्ष के साथ छह दरोगा और पांच कांस्टेबल नामजद हैं। छात्र के पिता ने फर्जी मुठभेड़ की कोर्ट में शिकायत की थी।

बेटे को जबरन कार में बैठा कर ले गए

मथुरा के कदम्ब विहार निवासी तरुण गौतम का आरोप है कि चार सितंबर 2022 को बिना नंबर की दो कार उनके घर पर आई। कारों से उतरे लोगों ने उनसे बेटे सोमेश गौतम के बारे में पूछा। इस पर उन्होंने बताया कि वह कोटा राजस्थान से बीटेक कर रहा है और दिल्ली में तीन महीने के लिए कोचिंग के लिए गया है। यह बताने पर उन लोगों ने उससे मारपीट की। जबरन कार में बैठाकर साथ ले गए।

पिता का आरोप-मुठभेड़ दिखाते हुए मारी गोली

पीड़ित तरुण गौतम के अनुसार, देर रात वह उसे लेकर सोमेश के दिल्ली स्थित कमरे पर पहुंचे और वहां उससे मारपीट कर गाड़ी में डाल लिया। सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई। दिल्ली से लाने के बाद सोमेश को जेवर थाने में रखकर मारपीट की गई और बिजली का करंट लगाया गया। फिर पुलिस ने छह सितंबर 2022 रात में मुठभेड़ दिखाते हुए सोमेश को गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें
: काश सुन ली होती पुलिस …महाकाल के सामने दो बेटों संग कूदी महिला की कटकर मौत, चारों ओर फैल गए मांस के लोथड़े

सीसीटीवी फुटेज दिखाने के बाद पुलिस ने नहीं सुनी शिकायत

पिता तरुण गौतम ने न्यायालय में छात्र को दिल्ली से पुलिस द्वारा पकड़कर हिरासत में लेने की सीसीटीवी फुटेज भी जमा कराई थी। पीड़ित तरुण गौतम ने शिकायत में कहा कि पुलिस ने बाद में बेटे पर गैंगस्टर ऐक्ट की धारा भी लगा दी। पिता का आरोप है कि बेटे की जमानत कराने और उसका इलाज कराने के बाद वह लगातार इस मामले में मुकदमा दर्ज कराने के लिए प्रयास करते रहे, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया।
यह भी पढ़ें: नाबालिक किशोरी को जबरदस्ती कार में डालकर 20 किलोमीटर दूर जंगल ले गए, मुकदमा दर्ज

कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

सीजेएम कोर्ट ने इस मामले में 14 फरवरी 2025 को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे। कोर्ट ने आदेश में लिखा था कि विपक्षी लोकसेवक है। इसके चलते केस दर्ज करने से पहले पुलिस कमिश्नर से अनुमति प्राप्त करना अति आवश्यक है। कमश्निर से अनुमति मिलने के बाद मंगलवार को इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया।

Hindi News / Mathura / कमरे से उठाया और कर दिया एनकाउंटर…SHO समेत 12 पुलिसवालों के खिलाफ कमिश्नर ने लिया तगड़ा एक्‍शन

ट्रेंडिंग वीडियो