जिले में कई चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र बदले गए
एसएसआइ थाना जमुनापार उपनिरीक्षक सुंदर पाल कसाना को चौकी प्रभारी कस्बा सौंख थाना मगोर्रा, कपिल नागर को थाना सुरीर से चौकी प्रभारी अड़ींग थाना गोवर्धन, जितेंद्र सिंह को साइबर थाना से चौकी प्रभारी कस्बा गोवर्धन, यशपाल सिंह को चौकी प्रभारी कस्बा गोवर्धन से चौकी प्रभारी कस्बा बाजना थाना नौहझील, दुष्यंत कौशिक को चौकी प्रभारी बालाजीपुरम से चौकी प्रभारी कस्बा कोसी, महिला उपनिरीक्षक मिथलेश उपाध्याय को थाना हाईवे से चौकी प्रभारी बालाजीपुरम, सोहनपाल सिंह को चौकी प्रभारी दीनदयाल धाम से पुलिस लाइन, आनंद शर्मा को चौकी प्रभारी सहार थाना बरसाना से चौकी प्रभारी दीनदयाल धाम थाना फरह भेजा है।
योगेश कुमार को थाना महावन से चौकी प्रभारी खप्परपुर थाना महावन, संदीप कुमार को थाना महावन से चौकी प्रभारी खानपुर थाना महावन, मनोज कुमार को चौकी प्रभारी खानपुर से चौकी प्रभारी सहार थाना बरसाना, संजीव कुमार को चौकी प्रभारी खप्परपुर थाना महावन से थाना शेरगढ़, अनुरुद्ध सिंह को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी फरह टोल, लोकेंद्र सिंह को थाना मांट से चौकी प्रभारी यमुना पुल थाना नौहझील, अखिलेश अग्निहोत्री को चौकी प्रभारी यमुना पुल से थाना रिफाइनरी, अरविंद कुमार सिवाल को चौकी प्रभारी बाजना से थाना कोतवाली, नरेंद्र कुमार को पुलिस लाइन से थाना जैंत व विकास बघेल को पुलिस लाइन से वाचक यातायात पुलिस अधीक्षक बनाकर भेजा है।