बेटे को जबरन कार में बैठा कर ले गए
मथुरा के कदम्ब विहार निवासी तरुण गौतम का आरोप है कि चार सितंबर 2022 को बिना नंबर की दो कार उनके घर पर आई। कारों से उतरे लोगों ने उनसे बेटे सोमेश गौतम के बारे में पूछा। इस पर उन्होंने बताया कि वह कोटा राजस्थान से बीटेक कर रहा है और दिल्ली में तीन महीने के लिए कोचिंग के लिए गया है। यह बताने पर उन लोगों ने उससे मारपीट की। जबरन कार में बैठाकर साथ ले गए।पिता का आरोप-मुठभेड़ दिखाते हुए मारी गोली
पीड़ित तरुण गौतम के अनुसार, देर रात वह उसे लेकर सोमेश के दिल्ली स्थित कमरे पर पहुंचे और वहां उससे मारपीट कर गाड़ी में डाल लिया। सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई। दिल्ली से लाने के बाद सोमेश को जेवर थाने में रखकर मारपीट की गई और बिजली का करंट लगाया गया। फिर पुलिस ने छह सितंबर 2022 रात में मुठभेड़ दिखाते हुए सोमेश को गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया।यह भी पढ़ें: काश सुन ली होती पुलिस …महाकाल के सामने दो बेटों संग कूदी महिला की कटकर मौत, चारों ओर फैल गए मांस के लोथड़े