scriptयूट्यूब देख युवक ने खुद ही किया पेट का ऑपरेशन, फिर जो हुआ वो डरावना था! | Patrika News
मथुरा

यूट्यूब देख युवक ने खुद ही किया पेट का ऑपरेशन, फिर जो हुआ वो डरावना था!

बार-बार पेट दर्द से परेशान युवक ने खुद ही अपना ऑपरेशन कर लिया। यूट्यूब देखकर उसने ऑपरेशन का तरीका सीखा। इसके बाद घर के पास से 200 मीटर दूर से इंजेक्शन, सर्जिकल ब्लेड और दवाएं लेकर आया औ पेट में दर्द वाली जगह को ब्लेड से 7 सेंटीमीटर चीर दिया।

मथुराMar 20, 2025 / 03:02 pm

Aman Pandey

mathura news, mathura, youtube video, opration, hospital, agra news
वृंदावन का राजाबाबू (32वर्ष) पेट दर्द से परेशान था। दर्द से निजात पाने के लिए बुधवार की दोपहर घर के एक कमरे में बंद होकर उसने खुद ही ऑपरेशन का प्रयास किया। इस दौरान खून रिसने लगा तो उसने खुद ही टांके लगा लिए। जब खून निकलना बंद नहीं हुआ तो परिजनों के पास पहुंचा।
परिजन उसकी हालत देख परिजन घबरा गए। तत्काल उसे लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देख आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

डॉक्टर को दिखाने के बाद भी नहीं मिला आराम

वृंदावन के सुनरख गांव का राजाबाबू ने BBA की पढ़ाई करता है। 18 साल पहले उसका अपेंडिक्स का ऑपरेशन हुआ था। लेकिन कुछ दिनों से उसके पेट में फिर से दर्द होने लगा। उसने कई डॉक्टरों को दिखाया, लेकिन आराम नहीं मिला।

पास के मेडिकल स्टोर से लिया ऑपरेशन का सामान

अल्ट्रासाउंड समेत कई तरह की जांचें कराईं, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। मंगलवार रात ज्यादा दर्द होने लगा। इसके बाद उसने यूट्यूब पर ऑपरेशन करने के वीडियो देखे, फिर इंटरनेट पर एनेस्थेसिया के बारे में पढ़ा। पास वाली मेडिकल से इंजेक्शन और दवाएं खरीदकर लाया।
यह भी पढ़ें

पत्नी पर अश्लील टिप्पणी का विरोध किया तो मामा-भांजे ने कर दी हत्या

पहले इंजेक्शन लगाया, फिर जहां-जहां पर दर्द होता था, उस जगह को ब्लेड से चीर दिया। इसके बाद हाथ डालकर देखा तो वहां लोहे का तार जैसा लगा। उसे निकालने की कोशिश की तो नहीं निकला। इसके बाद कुछ समझ में नहीं आया तो सुई-धागे से पेट को सिल दिया। बाद में घर वालों को बताया तो उसे अस्पताल लेकर पहुंचे।

Hindi News / Mathura / यूट्यूब देख युवक ने खुद ही किया पेट का ऑपरेशन, फिर जो हुआ वो डरावना था!

ट्रेंडिंग वीडियो