पशुपतिनाथ मंदिर होगा गुलाबी रोशनी से रोशन
अपर कलेक्टर एकता जायसवाल ने कार्यक्रम को लेकर बैठक में तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि इस विशेष आरती में गायत्री परिवार की 50 महिलाएं पीले गणवेश में तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की 150 महिलाएं गुलाबी पोशाक में शामिल होंगी। कलेक्टर अदिति गर्ग ने सभी ‘लाड़ली बहनों’ से इस आरती में भाग लेने का आह्वान किया है। इस मौके पर भगवान पशुपतिनाथ मंदिर को भी पिंक थीम में सजाया जाएगा।
महिलाओं द्वारा संभाली जाएंगी मंदिर की व्यवस्थाएं
महिला दिवस के दिन यानी 8 मार्च को भगवान पशुपतिनाथ की पूजन-अर्चना से लेकर मंदिर परिसर की सफाई, सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्थाएं पूरी तरह से महिलाओं द्वारा संभाली जाएंगी। यह भी पढ़े –
सड़क के ‘हूटरबाजों’ की अब खैर नहीं, पुलिस ने छेड़ा प्रदेशव्यापी अभियान, कटेगा भारी चालान जिला स्तरीय कार्यक्रम व महिला श्रृंखला
महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में ‘
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ ‘ योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन सुबह 9 बजे कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में होगा। इस दौरान महिलाएं “W” आकार की श्रृंखला बनाकर गुलाबी गुब्बारे उड़ाकर महिला सशक्तिकरण का संदेश देंगी। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा रस्साकशी सहित अन्य खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा।
महिला स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और जागरूकता अभियान
कार्यक्रम के दौरान महिला एवं किशोरियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें हिमोग्लोबिन, बीपी, शुगर, टीबी एक्स-रे सहित अन्य परीक्षण किए जाएंगे। वहीं, कामकाजी महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यशाला आयोजित होगी। नई फतेहगढ़ में कालबेलिया समाज की महिलाओं और जेल में बंद महिला कैदियों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। यह भी पढ़े –
एमपी की पर्यटन नगरी लेकर बड़ा फैसला, 1 अप्रैल से बैन होगी ये वस्तु महिलाओं के लिए विशेष पिंक ड्राइविंग लाइसेंस शिविर
परिवहन विभाग द्वारा महिलाओं और किशोरियों के लिए कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में विशेष शिविर लगाकर पिंक ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जाएंगे। ग्रामीण आजीविका मिशन और शहरी विकास अभिकरण द्वारा स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित सामग्रियों और स्थानीय व्यंजनों का प्रदर्शन एवं विक्रय किया जाएगा।
ई-रिक्शा महिला चालकों का सम्मान और सुरक्षा प्रशिक्षण
ई-रिक्शा चलाने वाली महिलाओं का विशेष स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। साथ ही उन्हें सड़क सुरक्षा के नियमों और परिवहन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी जाएगी। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के इस भव्य आयोजन को लेकर महिलाओं में उत्साह है। मंदसौर जिले में यह विशेष आयोजन महिला सशक्तिकरण का मजबूत संदेश देगा।