लाड़ली बहनें फिजूलखर्ची से बचें
सीएम डॉ मोहन यादव ने लाड़ली बहनों से अपील की है कि वह फिजूलखर्ची से बचें और अपने बच्चों को पढ़ा-लिखाकर काबिल बनाने पर पैसा खर्च करें। दहेज और मृत्युभोज से बचना चाहिए। इसके साथ ही 56.68 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को 340 करोड़ की राशि भी ट्रांसफर की गई है। 25 लाख बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग के लिए 57 करोड़ रुपए अलग से ट्रांसफर किए।
सीएम की घोषणाएं
जिन भाई-बहनों के पक्के मकान नहीं हैं, सरकार उनके लिए फिर से सर्वे करा रही है। हमारी सरकार ने तय किया है कि किसानों को सिंचाई के लिए सोलर पंप दिए जाएंगे, जिससे उन्हें बिजली के बिल से मुक्ति मिलेगी।