ये है पूरा मामला
किशनी थाना क्षेत्र के सकरामपुर गांव के निशांत पुत्र दशरथ सिंह कठेरिया ने मंगलवार को कलक्ट्रेट पर एसपी से मुलाकत की।बताया कि मैं नरेंद्र प्रताप सिंह मेमोरियल उ.मा. विद्यालय हरीपुर में 12वीं में पढ़ता हूं। 29 मार्च को क्लास में मैंने मेज पर रखी पानी की बोतल उठा ली। इसी बात को लेकर शिक्षक मंगल सिंह शाक्य पुत्र रामबहादुर निवासी नबलपुर फुलैया नाराजे हो गए। उन्होंने मुझे जातिसूचक गालियां दी। छुट्टी के समय कमरे में बंद कर मुझसे मारपीट की। मेरी दो अंगुलियां भी तोड़ दी। ‘बोतल अछूत कर दी, कौन पानी पीएगा’
छात्र के मुताबिक, शक्षिक ने मारते हुए कहा कि बोतल अछूत हो गई है, हम पानी कैसे पिएंगे। पीड़ित छात्र ने बताया कि वह थाने पर शिकायत करने गया, लेकिन शिकायत दर्ज नहीं की गई। मामले में पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।