मिली जानकारी के अनुसार सुअरमाल से टेमरी जाने वाले रास्ते पर रात एक से दो बजे के बीच एक कंटेनर और इको कार में भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। कार के परखच्चे उड़ गए। कार क्रमांक सीजी 04 पीजे 1696 टेमरी से बाहबाहरा जा रही थी और कंटेनर एमएच 40 एके 2648 बागबाहरा के ओडिशा जा रहा था। कार में सवार खोपली पड़ाव के रहने वाले परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई।
Mahasamund Road Accident: इनकी हुई मौत
कार में सवार जोहन साहू (60), खुशी साहू (2) और कार चला रहे पूनम साहू (39) की मौके पर ही मौत हो गई। दो गंभीर रूप से घायलों को रायपुर रेफर कर दिया गया है। चार अन्य घायलों का उपचार महासमुंद और बागबाहरा के अस्पताल में चल रहा है।शादी समारोह से लौट रहे थे वापस
बताया जा रहा है कि परिवार किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था। लौटते समय यह हादसा हो गया। कंटेनर चालक और परिचालक मौके से ही फरार हो गए। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच भी प्रारंभ कर दी है। एनएच-353 पर कई जगह पर्याप्त लाइट नहीं है। इस कारण कई बार सामने से आ रहे वाहन चालक को नहीं दिख पाते हैं। जिससे आमने-सामने टक्कर हो जाती है। रास्तों पर अंधेरा छाया रहता है। खतरनाक मोड़ के पास पर्याप्त रोशनी होना जरूरी है। दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों में सुविधाओं में विस्तार किया जाना जरूरी है। तेज रफ्तार ट्रक व लापरवाही बरतने वाले वाहन चालकों पर यातायात शाखा कोई कार्रवाई नहीं कर रही थाना प्रभारी नितेश सिंह ने बताया कि कार में 9 लोग सवार थे। खुर्सीपार शादी कार्यक्रम से लौट रहे थे। बीच में यह हादसा हो गया। तीन लोगों की मौत हुई है।
यह भी पढ़ें
Bilaspur Road Accident: अनियंत्रित होकर पलटी कार, हादसे में महिला समेत 6 लोग घायल घायल, मची अफरा-तफरी
केस – 1. एनएच-353 पर ही होली के एक दिन पहले 13 मार्च को ओंकारबंद के पास एक कार और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई थी। इसमें 6 लोगाें की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस घटना में भी कार के परखच्चे उड़ गए थे। घटना में भी एक ही परिचार के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। दुर्घटना में कार चालक की भी मौत हो गई थी। केस – 2. एनएच-53 में 9 मार्च को मुंगई माता मंदिर के पास कार एक खड़े ट्रक से टकरा गई। इसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। टक्कर इतनी तेज थी कि सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। इसी दिन दूसरी घटना में ट्रक ने ही बाइक सवार को कुचल दिया था। हादसों के आंकड़ों पर गौर करें तक बेलगाम स्पीड ही मौत की वजह बन रही है।
केस – 3. कार की ठोकर से बाइक सवार की गई जान कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत राठी पेट्रोल पंप के पास 15 मार्च को एक कार ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। इसमें मोटर साइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने कार चालक पर मामला दर्ज कर लिया है। कार सीजी 07 एएक्स 9310 का चालक ने अपनी कार को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर सामने से एक्सीडेंट करने पर एक व्यक्ति के सिर सिर, जबड़ा, आंख के पास चोट लगने से उपचार के दौरान मौत हो गई।