scriptCrime News: फिर चला खूनी खेल! नाबालिग की चाकू मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप… | Crime News: Minor stabbed to death on Ram Navami | Patrika News
महासमुंद

Crime News: फिर चला खूनी खेल! नाबालिग की चाकू मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप…

Crime News: नाबालिग को जिला अस्पताल लेकर जाया गया। चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार दोनाें के बीच पूर्व से ही मोटर साइकिल को लेकर विवाद था।

महासमुंदApr 08, 2025 / 02:26 pm

Laxmi Vishwakarma

Crime News: फिर चला खूनी खेल! नाबालिग की चाकू मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप...
Crime News: रामनवमीं पर शोभायात्रा देखने निकले एक नाबालिग की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने करीब आधा दर्जन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ प्रारंभ कर दी है। यह घटना दादाबाड़ा की पीछे महामाया तालाब के पास हुई।

Crime News: जानें मामला…

मिली जानकारी के अनुसार रात 11 बजे के आस-पास की बताई जा रही है। 10 वीं कक्षा के नाबालिग ने इमलीभांठा निवासी 12 वीं के छात्र वेदांश चंद्राकर (17) को चाकू मार दिया। नाबालिग ने सीधे चाकू सीने पर ही मारा था। इसके बाद भी वेदांश को संभलने का मौका भी नहीं मिला। चाकू मारने के बाद आरोपी भाग गया। जानकारी के मुताबिक एक युवक के घायल अवस्था में दादाबाड़ा के पीछे नाली के पास पड़े होने की सूचना मिली।
नाबालिग को जिला अस्पताल लेकर जाया गया। चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार दोनाें के बीच पूर्व से ही मोटर साइकिल को लेकर विवाद था। आरोपी उस घटना को भूला नहीं था और शुक्रवार से ही अपने साथ चाकू लेकर घूम रहा था।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: दुष्कर्म अपराध में बिलासपुर और रायपुर के आंकड़े एक समान, अब तक 218 केस दर्ज..

शुक्रवार की रात वेदांश रात अपने मोहल्ले के ही साथियों के साथ ही आया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पांडे ने कहा कि इस मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पीएम करवाया जा रहा है। इसके बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।

12वीं की दी थी परीक्षा

Crime News: वेदांश चंद्राकर महासमुंद के इमलीभांठा में रहकर एक निजी स्कूल में कक्षा 12 वीं की परीक्षा दी थी। बताया जाता है कि पढ़ाई में भी वेदांश चंद्राकर काफी होनहार था। पिता विजय चंद्राकर ने बताया कि रात को 10:30 बजे खाना खाने के लिए बुलाया तो कॉल उठाया था। उसके बाद उसके दोस्त का फोन आया है।
एएसपी ने बताया कि संदिग्ध सभी लोगों से पूछताछ की जाएगी। जो भी इस मामले में शामिल हैं, उन भी पर कार्रवाई की जाएगी। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। वाद-विवाद और रंजिश के बारे में भी पड़ताल की जा रही है। कुछ संदिग्धों के नाम सामने आए हैं।

Hindi News / Mahasamund / Crime News: फिर चला खूनी खेल! नाबालिग की चाकू मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप…

ट्रेंडिंग वीडियो