CG Ganja Smugglers: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में दो कार में गांजा की तस्करी करते चार तस्करों से पुलिस ने 152 किलो गांजा जब्त किया है। गांजा की कीमत 22 लाख 80 हजार रुपए आंकी गई है। नगदी रकम 50 हजार रुपए व कार को जब्त किया है। जिसकी कुल कीमत 40 लाख 53 हजार रुपए आंकी गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना पिथौरा क्षेत्र में चार अप्रैल को मुखबिर से सूचना मिली कि ओड़िशा से गांजा का बड़ा खेप 2 वाहन कार में ओडिशा से महाराष्ट्र ले जाने वाला है। पुलिस की टीम के द्वारा महासमुंद जिले में प्रवेश करने वाले सभी पाईंटों पर बल तैनात कर संदिग्ध वाहन की जांच कर रही थी, तभी एक कार क्रमांक एमएच 01 डीबी 1463 और कार एमएच 01 डीबी 1463 महासमुन्द की ओर आ रही थी। नाके में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम के द्वारा और पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर वाहन को रोका गया।
दोनों वाहन में 4 व्यक्ति बैठे थे, नाम पता पूछने पर व्यक्तियों ने अपना नाम गणेश बालु पवार पिता बालु पवार ओम साई सोसायटी सेक्टर-1, उसरली खुर्द पनबेल, पेन, रायगढ़, पुणे महाराष्ट्र, लक्ष्मण भीमराव चौहान पिता भीमराव चौहान सिंकरापुर, शिकारपुर महाराष्ट्र, गणेश राजा राम सालुखे पिता राजाराम सालुखे नाला सुपारा, पालघर महाराष्ट्र और राहुल रोहिदास पिता रोहिदास मोहिते सिकरापुर, शिकारपुर, पुणे महाराष्ट्र का निवासी होना बताया।
22 लाख 80 हजार रुपए का गांजा जब्त
पुलिस टीम के द्वारा वाहन की तलाशी ली गई। वाहन के पीछे सीट व डिक्की में प्लास्टिक बोरिया भरा हुआ था, जिसे खोलकर देखने पर गांजा मिला। वाहन में मटमैला रंग के प्लास्टिक बोरियों में कुल 76 पैकेट खाखी रंग के टेप से टेपिंग किया गया, जिसे तौल करने पर 152 किलो ग्राम गांजा मिला। वाहन पर गांजा परिवहन करते पाए जाने पर मौके पर आरोपी को गिरतार कर 152 किलो ग्राम गांजा कीमती 22,80,000 रुपए और वाहन कीमती 1200000 रुपए व कार कीमती 500000 एवं नगदी रकम 50000 रुपए और 4 नग विभिन्न कंपनियों मोबाईल कीमती 23000 रुपए कुल कीमती 40,53,000 रुपए जब्त किया गया।
आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर ओड़िशा से लाना और महाराष्ट्र में बिक्री करने ले जाना बताया। भारी मात्रा में गांजा परिवहन किए जाने पर आरोपीयों के विरूद्ध थाना पिथौरा में अपराध धारा 20(ख) एनडीपीएस के तहत् न्यायिक रिमार्क पर भेजा गया। यह सपूर्ण कार्यवाही एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स की टीम और महासमुन्द पुलिस की टीम के द्वारा की गई। टीम के द्वारा गांजा की तस्करी और फाइनेंशियल इनवेस्टिगेशन सोर्स प्वाइंट, डेस्टिनेशन प्वाइंट पर प्रभावी कार्रवाई स्त्रोत के बारे मे विस्तृत जानकारी लेकर उनके विरूद्ध विधिवत कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है।
सिंघोड़ा में 22 किलो गांजा जब्त
सिंघोड़ा पुलिस ने दो तस्कर से 22 किलो गांजा जब्त किया। गांजा की कीमत तीन लाख तीस हजार रुपए आंकी गई है। 4 अप्रैल 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक बैग और एक सूटकेस मे अवैध मादक गांजा रखकर एनएन-53 रोड ग्राम मुरमुरी चौक में बस का इंतजार कर रहे हैं। पुलिस की टीम के द्वारा मौका पहुंचकर 2 व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडा गया।
नाम पता पूछने पर व्यक्तियों ने नाम अंशुल अमरोही पिता अनिल अमरोही (20) वार्ड नंबर 22 ईटारसी थाना ईटारसी जिला नर्मदापुरम मध्यप्रदेश और नितीन बेसकर पिता राजेश बेसकर (24) वार्ड-22 ईटारसी थाना ईटारसी जिला नर्मदापुरम मध्यप्रदेश का निवासी होना बताया। टीम के द्वारा बैगों की तलाशी ली गई। तलाशी दौरान बैग में 5 पैकेट एवं हरा, पीला, नीला, सफेद सुटकेस में 6 पैकेट मिला। बाहर निकालकर गिनती किया गया। कुल 11 पैकेट तौल करने पर कुल 22 किलोग्राम गांजा मिला।
Hindi News / Mahasamund / 4 गांजा तस्करों का प्लान फ्लॉप! 23 लाख रुपए का 152 किलो गांजा पुलिस ने किया जब्त..