भाजपा अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन नहीं पाई- अखिलेश
लेकिन अखिलेश यादव यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा, “ये लोग अभी तक अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं चुन पाए। अखिलेश के इस बयान पर गृह मंत्री अमित शाह तुरंत अपनी सीट से खड़े हो गए। उन्होंने तीखे लहजे में जवाब देते हुए कहा, हमें राष्ट्रीय अध्यक्ष 5 लोगों के परिवार वालों में नहीं चुनना। अमित शाह के इस बयान पर सत्ता पक्ष के सांसदों ने जमकर मेजें थपथपाईं। वहीं, विपक्ष की ओर से भी शोरगुल तेज हो गया। लोकसभा अध्यक्ष ने हस्तक्षेप करते हुए दोनों पक्षों से शांत रहने की अपील की।अखिलेश यादव और अमित शाह के बीच तीखी नोकझोंक के चलते सदन का माहौल गरमा गया। विपक्षी सांसदों ने सरकार पर तंज कसते हुए वक्फ संशोधन बिल को लेकर और भी सवाल उठाए। सत्ता पक्ष की ओर से इसका पुरजोर बचाव किया गया। लोकसभा में हुए इस तीखे वार-पलटवार के बाद वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा और दिलचस्प हो गई है।