scriptWaqf amendment bill: वक्फ संशोधन बिल पर यूपी में हाई अलर्ट, पुलिस की छुटि्टयां कैंसिल, शहरों में बढ़ाई गई सुरक्षा | Patrika News
लखनऊ

Waqf amendment bill: वक्फ संशोधन बिल पर यूपी में हाई अलर्ट, पुलिस की छुटि्टयां कैंसिल, शहरों में बढ़ाई गई सुरक्षा

Waqf amendment bill: लोकसभा में आज वक्फ संशोधन बिल पेश किया जा रहा है। जिसका विरोध शुरू हो गया है। विरोध को देखते हुए यूपी में हाई अलर्ट कर पुलिस की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई है। आइये जानते हैं। मौलाना तौकीर रजा और कल्बे जव्वाद के बयान के बाद पुराने लखनऊ में भारी संख्या में पुलिस और केंद्रीय रिजर्व बल को तैनात किया गया है।

लखनऊApr 02, 2025 / 02:00 pm

Mahendra Tiwari

Waqf amendment bill

मौलाना तौकीर रजा

Waqf amendment bill: लोकसभा में वक्त संशोधन बिल को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है।इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रज़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह बिल किसी भी कीमत पर कबूल नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज को बरगलाने के लिए यह बिल लाया जा रहा है।
Waqf amendment bill: यूपी के बरेली में तौकीर राजा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वक्फ विधेयक ले आइये कोई दिक्कत नहीं है। आप इसे ला रहे हैं तो किसी की परवाह मत करिए। कोई कितना विरोध करें आपको जो करना है। वह करना है। लेकिन जो कार्य किए जाने चाहिए उसे छोड़कर वक्फ संशोधन बिल लाया जा रहा है। यह बिल सिर्फ हिंदू समाज को बरगलाने के लिए लाया जा रहा है।

पुलिस कर्मियों की छुट्टियां कैंसिल जो छुट्टी पर तुरंत ज्वाइन करने के आदेश

वक्फ संशोधन बिल पेश होने से पहले योगी सरकार ने पुलिस की सारी छुट्टियां कैंसिल कर दी है विभाग ने आदेश जारी कर कहा कि जिन पुलिस कर्मियों की छुट्टियां मंजूर थी और वह घर चले गए हैं उन्हें तुरंत ड्यूटी ज्वाइन करने का आदेश दिया गया है।

वक्फ संशोधन बिल को देखते हुए यूपी के कई शहरों में पुलिस ने किया फ्लेग मार्च

वक्फ संशोधन बिल के विरोध को देखते हुए कई शहरों में अलर्ट किया गया है। संभल प्रयागराज लखनऊ कानपुर में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया।

अखिलेश बोले-रेलवे और डिफेंस के बाद अब वक्फ की जमीनें बेची जाएंगी

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने रेलवे और डिफेंस की जमीन बेची है। अब वक्फ की जमीनें बेची जाएंगी। अखिलेश यादव यहीं पर नहीं रुके कहां जिन लोगों के लिए यह बिल लाया जा रहा है उन्हीं की बातों को बीजेपी अहमियत नहीं दे रही है। वही बरेली में मौलाना तौकीर राजा ने कहा कि- ये बिल किसी भी कीमत पर कबूल नहीं किया जाएगा। हमारी जायदादें छीनी जा रही हैं।

बीजेपी ने दंगे और बम को हिफाजत से रख लिया, जब सत्ता में नहीं रहेगी तब उसका इस्तेमाल करेगी

बरेली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब से केंद्र और प्रदेश में बीजेपी सरकार आई है। तब से कहीं देंगे नहीं हो रहे हैं। सारे पर्व और त्योहार अमन चैन से निपट रहे हैं। कहीं कोई दिक्कत नहीं है। उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि दंगा बीजेपी करवाती थी। वह सत्ता में है। इसलिए देंगे नहीं हो रहे हैं। दंगे और बम को बीजेपी ने हिफाजत से रख लिया है। जब वह सत्ता में नहीं रहेगी। तब उसका इस्तेमाल करेगी।

बिल वापस ना हुआ तो देशव्यापी आंदोलन छेड़ा जाएगा


लखनऊ में मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा मुस्लिम समुदाय के लोग एकजुट होकर इस बिल का विरोध करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अगर इसे वापस नहीं लिया गया तो देशव्यापी आंदोलन छेड़ा जाएगा। इस बिल को लेकर प्रदर्शन करने की तैयारी चल रही है। कहा तो यहां तक जा रहा है कि मुस्लिम युवाओं को इसके नुकसान बताए जा रहे हैं।

क्या वक्फ बोर्ड ने मुसलमान का आज तक कोई कल्याण किया है?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर अच्छे काम का विरोध होता है इस तरह वक्फ संशोधन बिल का भी विरोध किया जा रहा है। जो लोग इस मुद्दे को लेकर हंगामा कर रहे हैं। उनसे मुख्यमंत्री ने सवाल किया कि क्या वक्फ बोर्ड ने मुसलमान का आज तक कोई कल्याण किया है?

Hindi News / Lucknow / Waqf amendment bill: वक्फ संशोधन बिल पर यूपी में हाई अलर्ट, पुलिस की छुटि्टयां कैंसिल, शहरों में बढ़ाई गई सुरक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो