भर्ती परीक्षा में टॉपर्स की उपलब्धि
उत्तर प्रदेश में 60,244 पदों पर सिपाही नागरिक पुलिस की सीधी भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में महोबा और बुलंदशहर के उम्मीदवारों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप-5 में जगह बनाई। पुरुष वर्ग में महोबा के योगेंद्र कुमार ने सबसे अधिक अंक प्राप्त किए तो वहीं महिला वर्ग में बुलंदशहर की वंदना रानी ने टॉप स्थान हासिल किया। बुलंदशहर की दीपांशी शर्मा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया जबकि पुरुषों में सुल्तानपुर के अब्दुल्ला अली दूसरे स्थान पर रहे।
परीक्षा में पारदर्शिता और निष्पक्षता
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्ण ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार परीक्षा पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ कराई गई है। इस बार नकल माफिया और सॉल्वर गिरोह को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए गए। परीक्षा के दौरान कोई गड़बड़ी सामने नहीं आई, जिससे निष्पक्ष प्रक्रिया सुनिश्चित हुई। सफल अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने बताया कि कोई प्रतीक्षा सूची नहीं बनाई जाएगी।
प्रशिक्षण प्रक्रिया मई से होगी शुरू
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड के अनुसार, चयनित अभ्यर्थियों का मेडिकल फिटनेस और चरित्र प्रमाण पत्र जमा करने की प्रक्रिया अप्रैल के पहले सप्ताह तक पूरी की जाएगी। इसके बाद अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण केंद्र आवंटित कर दिए जाएंगे। डीजीपी प्रशांत कुमार ने प्रशिक्षण निदेशालय की तैयारियों की समीक्षा भी कर ली है।
टॉप-5 अभ्यर्थियों की सूची
पुरुष अभ्यर्थी 1. योगेंद्र सिंह– महोबा 2. अब्दुल्ला अली– सुल्तानपुर 3. मनीष त्रिपाठी– काशी 4. अरविंद सिंह गिल– मेरठ 5. मिथिलेश भट्ट– गोरखपुर महिला अभ्यर्थी 1. वंदना रानी– बुलंदशहर 2. दीपांशी शर्मा– बुलंदशहर 3. मोनिका बघेल– आगरा 4. दीपाली देवी– कानपुर देहात 5. पूजा– महोबा उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में इस बार कड़ी सुरक्षा और पारदर्शिता के चलते नकल माफिया को कोई मौका नहीं मिला। महोबा के योगेंद्र और बुलंदशहर की वंदना ने टॉप स्थान हासिल कर प्रदेश का मान बढ़ाया है। सफल अभ्यर्थियों के लिए मेडिकल और दस्तावेज़ी प्रक्रिया जल्द पूरी होगी और मई से उनका प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा।