scriptTransfer order:तीन साल से एक ही इलाके में जमे कर्मचारियों के होंगे तबादले, सीएम ने दिए निर्देश | Transfer order: Employees stuck in the same area for three years will be transferred, CM gave instructions | Patrika News
लखनऊ

Transfer order:तीन साल से एक ही इलाके में जमे कर्मचारियों के होंगे तबादले, सीएम ने दिए निर्देश

Transfer order:एक ही स्थान पर तीन या इससे अधिक वर्षों से जमे कर्मचारियों का जल्द ही तबादला होने वाला है। इस संबंध में उत्तराखंड के सीएम ने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

लखनऊApr 08, 2025 / 09:45 am

Naveen Bhatt

CM Pushkar Singh Dhami has ordered the transfer of employees who have been stuck at one place for three years

सीएम पुष्कर सिंह धामी

Transfer order:एक ही स्थान पर लंबे समय से जमे हुए कर्मचारियों का तबादला होने वाला है। दरअसल, उत्तराखंड में सैकड़ों कर्मचारी लंबे से एक ही स्थान पर जमे हुए हैं। ये मामला सीएम पुष्कर सिंह धामी के संज्ञान में है। उन्होंने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह तीन साल से अधिक समय से एक ही स्थान पर जमे कर्मचारियों के तबादले करें। सीएम धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास से सभी जिला अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक में यह निर्देश दिए।सीएम ने पब्लिक सर्विस डिलीवरी, सड़कों को गड्ढा मुक्त करने, पेयजल आपूर्ति बनाए रखने और वनाग्नि पर प्रभावी नियंत्रण को विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ नियमित अभियान चलाया जाय। जिलों में खाद्य पदार्थों की नियमित सैंपलिंग की जाए। मानसून से पहले रिवर ड्रेजिंग और नालों की सफाई का कार्य पूर्ण किया जाए। जन शिकायतों का जल्द समाधान हो, इसके लिए नियमित जनता दरबार, तहसील दिवस, बीडीसी की बैठकों का आयोजन किया जाए और ब्लॉक स्तर तक नियमित बहुउद्देशीय शिविर लगाए जाएं। उन्होंने वनाग्नि पर प्रभावी नियंत्रण के लिए रिस्पांस टाइम कम करने के भी निर्देश दिए।

संबंधित खबरें

पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ग्रीष्मकाल के दृष्टिगत पेयजल की सुचारू आपूर्ति की व्यवस्था करने, आवश्यकता पड़ने पर पेयजल टैंकरों की पूर्ण व्यवस्था रखने के निर्देश भी दिए। कहा कि विद्युत आपूर्ति को सुचारू रखने के लिए सभी व्यवस्थाएं पहले से सुनिश्चित की जाएं। केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का आम जन को पूरा लाभ मिले, इसके लिए योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ ही सभी पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जाए।

Hindi News / Lucknow / Transfer order:तीन साल से एक ही इलाके में जमे कर्मचारियों के होंगे तबादले, सीएम ने दिए निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो