scriptMajor Accident:खाई में गिरी स्कूटी, तीन युवकों की मौत, देर रात हुआ हादसा | Scooty fell into a ditch, three youths died, accident happened late at night | Patrika News
लखनऊ

Major Accident:खाई में गिरी स्कूटी, तीन युवकों की मौत, देर रात हुआ हादसा

Major Accident उत्तराखंड में सौ मीटर गहरी खाई में स्कूटी गिरने से तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। ये घटना देर रात घटी है। पुलिस ने शव बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। उनकी मौत से परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।

लखनऊMar 08, 2025 / 11:21 am

Naveen Bhatt

Three youths riding a scooty have died in Rudraprayag, Uttarakhand

गहरी खाई में स्कूटी गिरने से तीन युवकों की मौत हुई है

Major Accident सौ मीटर गहरी खाई में स्कूटी गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है। ये उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले की है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर रात कुंडा-दानकोट के पास एक स्कूटी बेकाबू होकर सड़क से करीब सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में स्कूटी पर सवार तीन युवकों की मौके पर ही पर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे। जवानों ने गहरी खाई में उतरकर रेस्क्यू किया और स्ट्रेचर की मदद से तीनों शव सड़क तक पहुंचाए। मध्यरात्रित बाद शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया गया। डीडीएमओ नंदन सिंह रजवार के मुताबिक हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान गुनियाल निवासी 27 वर्षीय अंकित पुत्र प्रताप लाल, कुंडा दानकोट निवासी 23 वर्षीय टीटू पुत्र राकेश लाल औ बरसील निवासी 27 वर्षीय संदीप के रूप में हुई। घटना से मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। आज मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

Hindi News / Lucknow / Major Accident:खाई में गिरी स्कूटी, तीन युवकों की मौत, देर रात हुआ हादसा

ट्रेंडिंग वीडियो