Bulandshahr Accident: खाना बनाने का काम करने वाले तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर शादी समारोह में खाना बनाने गए थे। उधर से वापस लौटते समय एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने बाइक को जबरदस्त ठोकर मार दी। जिससे तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया।
जीजा साले समय तीन की मौत
बुलंदशहर में हुए इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार रिंकू (24), सचिन (28) ककोड़ थाना के गांव दस्तूरा के रहने वाले हैं। खुर्जा नगर के गांव सीकरी के रहने वाले डब्बू की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक सचिन और डब्बू जीजा-साले थे। एक साथ में काम करते थे। आरोपी चालक कार मौके पर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। भीषण सड़क हादसे में जीजा साले समय तीन की मौत
बुलंदशहर जिले के दस्तूर गांव के रहने वाले सचिन का विवाह खुर्जा नगर क्षेत्र के सीकरी गांव की रहने वाली अंशु के साथ हुआ था। सचिन खाना बनाने का काम करता था। उसने इस काम में अपने साले डब्बू को भी अपने साथ लगा लिया था। गुरुवार को जीजा साली समेत एक अन्य एक बाइक पर सवार होकर खाना बनाने गए थे। खाना बनाकर लौटते समय एक तेज रफ्तार कर ने बाइक को जबरदस्त ठोकर मार दी। जिससे तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। शनिवार को क्षेत्र के द अलग-अलग गांव से जीजा साले की अर्थी उठी तो हर किसी की आंखें नम हो गई इस घटना के बाद से जहां दो परिवार में कोहराम मच गया है। वही दोनों गांव में मातम का माहौल है।