थाना प्रभारी बीबीनगर संजेश कुमार ने बताया कि मृतक छात्रा के पिता की तहरीर पर सगे भाई राकेश व हरीश सहित उसकी मां शान्ति देवी, पिता नरेश के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने नामजद शान्ति देवी को हिरासत में ले लिया है। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि सुसाइट नोट में युवती ने पड़ौसी गांव नगला उग्रसैन के राकेश शर्मा और उसके परिजनों से तंग आकर आत्महत्या करने की बात कही है। राकेश शर्मा की मां को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
तीन मार्च को होनी थी युवती की शादी
तीन मार्च को होनी थी युवती की शादी परिजनों के मुताबिक, युवती का रिश्ता शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के तय हो चुका था। शादी को लेकर घर की रंगाई पुताई का काम चल रहा था। बताया जाता है कि युवती के रिश्ते की भनक पड़ोसी गांव के आरोपी युवक को लग गई। इस पर युवक ने छात्रा के फोटो, वीडियो के माध्यम से ब्लैकमेल करने लगा। इससे तंग युवती मकान के दूसरी मंजिल पर बने शौचालय में गई और पेंट में इस्तेमाल होने वाले थिनर को अपने ऊपर उड़ेलकर खुद को आग लगा ली।