scriptबड़े प्रशासनिक फेरबदल की तैयारी, कई सचिव और डीएम के हो सकते हैं तबादले | Preparations for a major administrative reshuffle, many secretaries and DMs may be transferred | Patrika News
लखनऊ

बड़े प्रशासनिक फेरबदल की तैयारी, कई सचिव और डीएम के हो सकते हैं तबादले

Administrative Reshuffle Expected:उत्तराखंड में धामी सरकार जल्द ही बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल कर सकती है। बताया जा रहा है कि सरकार कई वरिष्ठ नौकरशाहों के प्रभार बदल सकती है। साथ ही कुछ जिलाधिकारियों के भी ट्रांसफर हो सकते हैं।

लखनऊApr 05, 2025 / 05:42 pm

Naveen Bhatt

There may be a major administrative reshuffle in Uttarakhand soon

सीएम पुष्कर सिंह धामी

Administrative Reshuffle Expected:सरकार राज्य में बड़े प्रशासनिक फेरबदल की तैयारी में है। बता दें कि उत्तराखंड के एक अप्रैल को ही वरिष्ठ आईएएस आनंद बर्द्धन को नया मुख्य सचिव नियुक्त किया था। अब सरकार शासन में तैनात वरिष्ठ नौकरशाहों के प्रभार बदलने की तैयारी में है। सीएम पुष्कर सिंह धामी इसी माह प्रशासनिक फेरबदल को मंजूरी दे सकते हैं। कुछ डीएम को भी इधर से उधर किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत के साथ ही सरकार अब बड़े प्रशासनिक फेरबदल करने की तैयारी में है। आनंद बर्द्धन के मुख्य सचिव बनने के बाद अब उनके विभागों का आवंटन अन्य वरिष्ठ नौकरशाहों को दिया जा सकता है।

तीन नौकरशाहों को बंट सकते हैं प्रभार

उत्तराखंड में प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, एल फैनई और आर मीनाक्षी सुंदरम शासन में तैनात हैं। आनंद बर्धन के मुख्य सचिव बनने से खाली हुए उनके प्रमुख प्रभारों का बंटवारा इन तीनों प्रमुख सचिवों के बीच हो सकता है। इनके अलावा शासन में तैनात सचिवों को भी नई जिम्मेदारी दी जा सकती है। अपर सचिव से सचिव पद पदोन्नत हुए उन नौकरशाहों को कुछ प्रमुख विभाग मिल सकते हैं, जो अभी एक या दो प्रभार देख रहे हैं।
ये भी पढ़ें-Obligation:18 भाजपा नेता बनाए दर्जाधारी मंत्री, जानें किसे मिला कौन सा पद

बदले जा सकते हैं चार डीएम

उत्तराखंड में अपर सचिव स्तर पर भी कुछ अधिकारियों के प्रभार बदले जा सकते हैं। शासन के अलावा कुछ जिलों में जिलाधिकारियों को बदले जाने की चर्चाएं हैं। माना जा रहा है कि गढ़वाल और कुमाऊं के दो-दो जिलों के जिलाधिकारियों को इधर से उधर किया जा सकता है। अगले महीने पंचायत चुनाव की घोषणा हो सकती है। इसलिए बड़ा प्रशासनिक फेरबदल पंचायत चुनाव से पहले इसी महीने होने की संभावना है। 

Hindi News / Lucknow / बड़े प्रशासनिक फेरबदल की तैयारी, कई सचिव और डीएम के हो सकते हैं तबादले

ट्रेंडिंग वीडियो