मुख्यमंत्री योगी का सख्त फैसला: अंसल ग्रुप के खिलाफ होगी FIR
प्रमुख बिंदु
स्थान: ग्राम अमौसी, तहसील-सरोजनी नगर, लखनऊअभियान का नेतृत्व: नगर निगम व तहसील प्रशासन
अवैध निर्माण: बाउंड्री वॉल व अन्य निर्माण
बाजारू कीमत: ₹20.05 करोड़
अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया
नगर निगम को लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि ग्राम अमौसी की गाटा संख्या-02, 21, 37, 38, 40, 79 और 94 पर नगर निगम की निहित भूमि पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। इस पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने इन भूखंडों को अतिक्रमण मुक्त किया।