बारबर के नाम से खरीदी सिम
बारबर के मुताबिक संदीप और हरजिंदर ने चोरी छिपे उसके आधार कार्ड पर एक सिम भी खरीदा। करीब एक सप्ताह बाद दोनों फिर से उसे हल्द्वानी स्थित बैंकों में लेकर गए। यहां पर भी उसके नाम से खाते खुलवाए थे। बैंक ने उस दिन पासबुक, चेकबुक, एटीएम कार्ड दिए थे। आरोप है कि दोनों ने चोरी-छिपे उसके एटीएम कार्ड का पासवर्ड ले लिया था। इस दौरान दोनों ने बहला-फुसलाकर उससे कई चेकों पर हस्ताक्षर भी करवाए थे। कुछ दिन पहले उसे पता चला कि उसके एसबीआई के खाते में करीब तीन करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है। ये भी पढ़ें-
ऑस्ट्रेलिया की मदद से खोजी जाएंगी सोने-चांदी की खदानें, टास्क फोर्स होगी गठित 10वीं पास युवकों ने कमाए सवा करोड़
साइबर ठगी की बड़ी घटना को अंजाम देने वाले दोनों युवक दसवीं पास हैं। साइबर ठगों के साथ मिलकर उन्होंने अवैध रूप से 1.20 करोड़ रुपये कमा लिए। आरोपी गरीब वर्ग के युवकों को झांसा देकर उनके बैंक खाता खुलवाते थे। वहीं एसटीएफ की साइबर क्राइम पुलिस को जब उनके बारे में जानकारी मिली तो शनिवार को दोनों को दबोच लिया।