scriptCrime News:युवती को कार सहित जिंदा जलाकर फरार हुआ युवक, कंकाल बरामद | Crime News: The young man escaped after burning the girl alive along with the car, skeleton recovered | Patrika News
लखनऊ

Crime News:युवती को कार सहित जिंदा जलाकर फरार हुआ युवक, कंकाल बरामद

Crime News:युवती को कार सहित जिंदा जलाकर उसका साथी फरार हो गया है। जली हुई कार से युवती का कंकाल बरामद होने से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। पुलिस फरार युवक को तलाशने में जुटी है। युवक की गिरफ्तारी के बाद ही युवती की हत्या का सच सामने आ पाएगा।

लखनऊApr 06, 2025 / 04:49 pm

Naveen Bhatt

A burnt body of a girl was found in a car in Uttarakhand

चमोली में कार से युवती की जली लाश बरामद हुई है

Crime News:सुनसान सड़क किनारे जली हुई कार से युवती का शव बरामद होने से हड़कंप मच गया। ये सनसनीखेज मामला उत्तराखंड के चमोली जिले में सामने आया है। चमोली के जोशीमठ में तपोवन के पास नीती-मलारी बॉर्डर रोड पर आज जली हुई कार देख लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार की तलाशी ली तो भीतर जलकर कंकाल में तब्दील हो चुके एक महिला का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई थी। घटनास्थल पर एसडीएम जोशीमठ चंद्रशेखर वशिष्ठ और सीओ भी पहुंचे। यह घटना शनिवार देर रात करीब साढ़े नौ से दस बजे के बीच की बताई जा रही है। युवती की हत्या के बाद शव जलाने के मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। चमोली के एसपी सर्वेश पंवार के मुताबिक आज सुबह सात बजे पुलिस को चांचडी गांव के पास एक रिट्ज कार के अंदर महिला का जला शव की सूचना प्राप्त हुई थी। पुलिस ने पंचनामे के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फोरेंसिक टीमें मौके पर जांच कर रही हैं। एसपी के मुताबिक मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।

संबंधित खबरें

कनार्टक के युवक-युवती घूमते दिखे

चमोली में मारुति रिट्स केए, 01एजी 0590 से युवती का कंकाल बरामद होने से खलबली मची हुई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक एक युवक और युवती को शनिवार सुबह घूमते हुए देखा गया था। शुक्रवार को भी यह कार जोशीमठ में लोगों को घूमती हुई दिखी थी। ये कार संतोष कुमार सेनापति निवासी डी नंबर 55, आर नंबर आठ, द्वितीय तल, 2 मेन ग्रीन फ्यूचर होटल कृष्णयानपालया कस्तूरी नगर बैंगलोर के नाम पंजीकृत हैं। कार में सवार महिला का शव जली अवस्था में बरामद हुआ है। उसके साथ मौजूद युवक फरार हो गया है। युवक पर ही हत्या के बाद युवती को कार सहित जिंदा फूंकने का संदेह जताया जा रहा है।

Hindi News / Lucknow / Crime News:युवती को कार सहित जिंदा जलाकर फरार हुआ युवक, कंकाल बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो