Gonda News:
गोंडा जिले के खरगूपुर कस्बा के रहने वाले शत्रुघ्न लाल तिवारी ने का खरगूपुर थाने पर लिखित तहरीर दिया। जिसने कहा गया कि भगवान दीन पूर्व के रहने वाले शशांक तिवारी पुत्र देवनारायण तिवारी तथा इसी थाना क्षेत्र के कहला तेन्दुआ के रहने वाले कृष्ण कुमार उर्फ रूस्तम पुत्र सालिकराम ने जमीन दिखाकर सस्ता दिलाने के नाम पर 58 लाख रुपये एडवांस लिया गया। जमीन की मालकिन मालती देवी जो मध्य प्रदेश में रहती हैं। उनके स्थान पर काजल को मालती देवी बनाकर उनका फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक दिखाकर विभिन्न तिथियां में एडवांस के रूप में कल 58 लाख रुपये लिए गए। जिसमें 35 लाख RTGS और 23 लाख कैश अपने खाते में ट्रांसफर करा लिया।
बैनामा कराने गए तो खुली पोल
शत्रुघ्न लाल तिवारी ने बताया कि जब जमीन बैनामा कराने उप निबंधक कार्यालय बहराइच गए। तो पता चला कि मालती देवी का तथा उनके परिवार के नाम पर सभी सदस्य फर्जी हैं। मालती देवी का पूरा परिवार मध्य प्रदेश में रहता है। अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत खरगूपुर थाने पर लिखित तहरीर देकर किया। इस मामले में पुलिस ने रुस्तम मिश्रा सहित 9 नामजद तथा दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की।
एसपी ने घटना का खुलासा करने के लिए चार टीमों का किया गठन
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने इस घटना का खुलासा करने के लिए एसओजी, सर्विस लांस क्षेत्राधिकारी नगर खरगूपुर पुलिस, सहित चार टीमों का गठन किया। पुलिस ने इस मामले में 6 नामजद तथा प्रकाश में आए एक आरोपी सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें खरगूपुर थाना क्षेत्र के भगवान दिन पुरवा के रहने वाले शशांक तिवारी, तथा इसी थाना क्षेत्र के कहला तेन्दुआ के रहने वाले कृष्ण कुमार उर्फ रूस्तम पुत्र सालिकराम, बहराइच जिले के विशेश्वरगंज थाना के गांव खरगौरा के रहने वाले अशोक चौहान पुत्र दीनानाथ चौहान, श्रावस्ती जिले के इकौना थाना के गांव टेडवा महन्थ के रहने वाले अशोक यादव पुत्र राघव राम, बहराइच जिले के पयागपुर थाना के गांव मुण्डेरवा ठकुराईन के रहने वाले राजू मिश्रा पुत्र कृष्ण कुमार मिश्रा, बहराइच जिले के विशेश्वरगंज थाना के गांव खरगौरा की रहने वाली शांति देवी पत्नी दीनानाथ चौहान, बहराइच जिले के नानपारा कोतवाली के गांव जमुनहा भवनियापुर रामगढी की रहने वाली काजल देवी पत्नी मिश्रीलाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक बोले- सात आरोपी भेजे गए जेल
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से 21 लाख 40 हजार सौ रुपये, 8 मोबाइल फोन, होण्डा अमेज कार बरामद किया गया है। 2 अप्रैल को खरगूपुर कस्बा के रहने वाले शत्रुघ्न लाल तिवारी ने खरगूपुर पुलिस को सूचना दी। की सस्ती जमीन दिलाने के नाम पर उनसे 58 लाख रुपये शशांक तिवारी और कृष्ण कुमार उर्फ रुस्तम ने ठग लिया है। इस सूचना पर चार टीमों का गठन कर सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इसमें कृष्ण कुमार उर्फ रुस्तम हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। इसके खिलाफ गोंडा तथा बहराइच जिले में विभिन्न अपराधों के 11 मुकदमे तथा शशांक के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज हैं।