भाजपा अध्यक्ष के चुनाव को लेकर कसा तंज
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहती है, लेकिन अब तक अपना अध्यक्ष भी नहीं चुन पाई। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा में यह प्रतिस्पर्धा चल रही है कि सबसे खराब हिंदू कौन है। उन्होंने सवाल किया कि जो पार्टी खुद को सबसे बड़ी बताती है, वह अब तक अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव क्यों नहीं करा सकी? अखिलेश यादव की इस बात पर संसद में माहौल हल्का हो गया और उनके हंसने पर डिंपल यादव भी हंसने लगीं।
अमित शाह का जवाब और ठहाकों का दौर
गृह मंत्री अमित शाह ने अखिलेश यादव की टिप्पणी पर चुटकी लेते हुए कहा, “आपको कोई दिक्कत नहीं होगी, आप तो 25 साल तक अध्यक्ष बने रह सकते हैं।” शाह के इस मजाक पर लोकसभा में ठहाके लगने लगे। खुद अखिलेश यादव भी मुस्कुरा उठे। सदन में मौजूद अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद ने भी अमित शाह की इस टिप्पणी पर मेज थपथपाकर समर्थन जताया। इस पूरी बातचीत ने सदन के माहौल को कुछ समय के लिए हल्का-फुल्का बना दिया।