scriptतंज पर तंज कसते रहे अखिलेश यादव, पीछे बैठ हंसती रही डिंपल, देखें वीडियो | Akhilesh kept on taunting and Dimple kept on laughing sitting behind, watch the video | Patrika News
लखनऊ

तंज पर तंज कसते रहे अखिलेश यादव, पीछे बैठ हंसती रही डिंपल, देखें वीडियो

लोकसभा में वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान बुधवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आक्रामक अंदाज में नजर आए। उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर तंज कसा, जिस पर गृह मंत्री अमित शाह हंस पड़े।

लखनऊApr 02, 2025 / 06:20 pm

Prateek Pandey

akhilesh yadav and dimple yadav
play icon image
इस हल्के-फुल्के माहौल में मैनपुरी सांसद डिंपल यादव भी हंसने लगीं और अखिलेश यादव खुद भी अपनी हंसी नहीं रोक सके।  

वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान हल्का-फुल्का माहौल  

संसद में वक्फ बोर्ड बिल पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच मजाकिया नोकझोंक देखने को मिली। अखिलेश यादव ने भाजपा में लंबे समय से राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव न होने पर कटाक्ष किया। इस पर अमित शाह ने मजाकिया अंदाज में उन्हें 25 साल तक अध्यक्ष बने रहने का आशीर्वाद दे दिया। अखिलेश यादव ने जब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर टिप्पणी की, तो उनके चेहरे पर मुस्कान थी। उनकी बात सुनकर अमित शाह भी हंस पड़े। इस दौरान उनके पीछे बैठीं डिंपल यादव भी खुद को हंसने से रोक नहीं पाईं।
यह भी पढ़ें

वक्फ बिल पर बोलते वक्त ‘हनुमान जी’ को लेकर क्या बोले अखिलेश, भाजपा पर निशाना साधते हुए सुनाया किस्सा

भाजपा अध्यक्ष के चुनाव को लेकर कसा तंज  

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहती है, लेकिन अब तक अपना अध्यक्ष भी नहीं चुन पाई। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा में यह प्रतिस्पर्धा चल रही है कि सबसे खराब हिंदू कौन है। उन्होंने सवाल किया कि जो पार्टी खुद को सबसे बड़ी बताती है, वह अब तक अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव क्यों नहीं करा सकी? अखिलेश यादव की इस बात पर संसद में माहौल हल्का हो गया और उनके हंसने पर डिंपल यादव भी हंसने लगीं।
यह भी पढ़ें

‘मेरी पत्नी लौटा दो’, पत्नी की शादी कराने वाले शख्स ने लिया यू-टर्न, 3 दिन बाद पहुंचा प्रेमी के घर

अमित शाह का जवाब और ठहाकों का दौर  

गृह मंत्री अमित शाह ने अखिलेश यादव की टिप्पणी पर चुटकी लेते हुए कहा, “आपको कोई दिक्कत नहीं होगी, आप तो 25 साल तक अध्यक्ष बने रह सकते हैं।” शाह के इस मजाक पर लोकसभा में ठहाके लगने लगे। खुद अखिलेश यादव भी मुस्कुरा उठे। सदन में मौजूद अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद ने भी अमित शाह की इस टिप्पणी पर मेज थपथपाकर समर्थन जताया। इस पूरी बातचीत ने सदन के माहौल को कुछ समय के लिए हल्का-फुल्का बना दिया।

Hindi News / Lucknow / तंज पर तंज कसते रहे अखिलेश यादव, पीछे बैठ हंसती रही डिंपल, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो