scriptये Ghibli Style क्या है, देखिए इंटरनेट पर छाईं घिबली स्टाइल तस्वीरें, इंडियन सेलिब्रिटीज भी हुए इसके लिए क्रेजी | What is this Ghibli Style see Ghibli pictures viral on internet Indian celebrities also went crazy for it Sam Atlman how to work | Patrika News
लाइफस्टाइल

ये Ghibli Style क्या है, देखिए इंटरनेट पर छाईं घिबली स्टाइल तस्वीरें, इंडियन सेलिब्रिटीज भी हुए इसके लिए क्रेजी

Ghibli Image: ChatGPT का Ghibli Image Style काफी वायरल हो रहा है, इंटरनेट पर यह एक नया ट्रेंड बन चुका है जहां लोग ChatGPT की नई सर्विस के दीवाने हो रहे हैं। कई इंडियन सेलिब्रिटीज ने भी बनाई इमेज। आप भी जानें कैसे पाएं अपनी पसंदीदा इमेज।

भारतMar 29, 2025 / 09:21 pm

MEGHA ROY

Ghibli Style AI Image

Ghibli Style AI Image

Ghibli Style Image: हाल ही में, ChatGPT ने नए फीचर के माध्यम से पूरे इंटरनेट को क्रेजी बना दिया है। भारतीय सेलिब्रिटीज भी इस ट्रेंड का हिस्सा बन चुके हैं, साथ ही OpenAI CEO Sam Altman से लेकर आम लोग तक अपनी तस्वीरों को Ghibli स्टाइल में बदलने लगे हैं, और ये सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं ChatGPT की नई सर्विस के बारे में डिटेल्स में, क्या है ये Ghibli स्टाइल और कैसे आप भी इसे बना सकते हैं?

GPT-4o: Ghibli क्या है?

Generate Ghibli image
Generate Ghibli image
यह स्टाइल जापानी एनिमेशन फिल्म स्टूडियो Ghibli के कार्टून और कला शैली से प्रेरित है, जो अपनी खास रंग-बिरंगी और जादुई डिजाइन के लिए मशहूर है। अब, ChatGPT AI के नए फीचर ने इसे और भी लोकप्रिय बना दिया है। लोग और खासकर कई इंडियन सेलिब्रिटीज इस स्टाइल में अपनी तस्वीरें बनाने में लगे हुए हैं, और सोशल मीडिया पर इन इमेजेज़ का क्रेज बढ़ता जा रहा है।
इसे भी पढ़ें- OpenAI ने लॉन्च किया GPT-4.5, अब तक का सबसे एडवांस्ड AI लैंग्वेज मॉडल

GPT-4o: नया इमेज जेनरेशन टूल

असल में, यह नया ट्रेंड OpenAI के GPT-4o मॉडल के कारण संभव हुआ है। इस नए इन-बिल्ट इमेज जेनरेशन टूल (Ghibli Image) के जरिए यूजर्स स्टिकर, साइनबोर्ड, मीम्स और फोटोरियलिस्टिक इमेज तक बना सकते हैं। OpenAI ने इस फीचर को लॉन्च करते हुए कहा था, “यह नटिव मल्टीमॉडल मॉडल उपयोगी और बहुमूल्य इमेज जेनरेशन को अनलॉक करता है, जो सटीक, वास्तविक और फोटोरियलिस्टिक आउटपुट देने में सक्षम है।

OpenAI के CEO Sam Altman ने भी बनाई इमेज

CEO Sam Altman
CEO Sam Altman
OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक Ghibli-स्टाइल AI इमेज को अपनी प्रोफाइल पिक्चर बना लिया। उन्होंने लिखा, “मैंने अपनी PFP बदल दी है, लेकिन शायद कोई और इससे बेहतर बना दे।

अब आप भी बना सकते हैं Ghibli इमेज

Ghibli image know how to work
Ghibli image know how to work
इस नए AI टूल का खास फीचर यह है कि यह Studio Ghibli की कला शैली को बेहतरीन तरीके से नकल कर सकता है। इसका इस्तेमाल करना बहुत आसान है।
कोई भी इमेज चुनें जिसे आप Ghibli-स्टाइल में बदलना चाहते हैं।

GPT-4o मॉडल को यह प्रॉम्प्ट दें: “इस इमेज का Studio Ghibli वर्जन बनाओ।”

अब आपकी Ghibli-स्टाइल इमेज तैयार है।

इसे सोशल मीडिया पर शेयर करें और इस ट्रेंड का हिस्सा बनें।

Hindi News / Lifestyle News / ये Ghibli Style क्या है, देखिए इंटरनेट पर छाईं घिबली स्टाइल तस्वीरें, इंडियन सेलिब्रिटीज भी हुए इसके लिए क्रेजी

ट्रेंडिंग वीडियो