Oppo K13 5G की लॉन्च डेट
Oppo K13 5G की आधिकारिक लॉन्च डेट 21 अप्रैल तय की गई है। इसे दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर लॉन्च किया जाएगा, और इसके साथ ही फोन की बिक्री भी शुरू हो जाएगी। फ्लिपकार्ट पर इसकी डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है, जिसमें स्मार्टफोन के प्रमुख फीचर्स को कंफर्म किया गया है।
Oppo K13 5G के स्पेसिफिकेशंस
Oppo K13 5G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा, जो 1200 Nits तक की ब्राइटनेस सपोर्ट करेगा। फोन में Qualcomm Snapdragon 6 Gen प्रोसेसर दिया जाएगा, साथ ही 8GB RAM और 256GB स्टोरेज का विकल्प मिलेगा। इसके अलावा, इसमें 50MP AI कैमरा होगा जो फोटोग्राफी के लिए बेहतरीन परफॉर्मेंस देगा। ये भी पढ़ें- AC से कम बिल में चाहिए ज्यादा कूलिंग? अपनाएं ये 5 आसान टिप्स बैटरी और चार्जिंग
Oppo K13 5G में 7000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 80W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कंपनी का दावा है कि फोन केवल 30 मिनट में 62% तक चार्ज हो सकता है। फोन में दो कलर ऑप्शन्स Icy Purple और Prism Black उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही, इसमें Splash Touch का भी सपोर्ट देखने को मिलेगा।