scriptमोबाइल का SMS बॉक्स बना OTP का गोदाम? ऑन कर लें ये सेटिंग, खुद ही 24 घंटे में हो जाएंगे गायब | How to enable otp auto delete in google messages step by step | Patrika News
टेक्नोलॉजी

मोबाइल का SMS बॉक्स बना OTP का गोदाम? ऑन कर लें ये सेटिंग, खुद ही 24 घंटे में हो जाएंगे गायब

अब OTP मैसेज खुद-ब-खुद होंगे डिलीट! जानिए Google Messages ऐप में OTP Auto Delete फीचर कैसे ऑन करें, जिससे फालतू के मैसेज इकट्ठे न हों और फर्जी स्टोरेज न भरे।

भारतApr 06, 2025 / 03:22 pm

Rahul Yadav

OTP Auto Delete in Google Messages

OTP Auto Delete in Google Messages

OTP Auto Delete in Google Messages: आजकल हर छोटी-बड़ी ऑनलाइन एक्टिविटी में OTP (वन टाइम पासवर्ड) की जरूरत होती है। चाहे बैंकिंग हो, ऑनलाइन शॉपिंग या किसी वेबसाइट पर लॉग-इन। नतीजा ये होता है कि हमारे स्मार्टफोन का मैसेज बॉक्स OTP मैसेजेस से भर जाता है। धीरे-धीरे ये मैसेज फोन की स्टोरेज पर भी असर डालते हैं।
अगर आप हर बार एक-एक मैसेज को मैनुअली डिलीट करते-करते थक चुके हैं, तो अब आपके लिए अच्छी खबर है। Google Messages एक शानदार फीचर पेश करता है, जिससे OTP मैसेजेस खुद-ब-खुद 24 घंटे बाद डिलीट हो जाएंगे।

OTP Auto Delete फीचर क्या है?

Google Messages ऐप, जो ज्यादातर Android डिवाइसेस में डिफॉल्ट मैसेजिंग ऐप होता है, अब यूजर्स को यह सुविधा दे रहा है कि वे अपने OTP मैसेजेस को ऑटोमेटिकली 24 घंटे बाद डिलीट कर सकें। इसका मतलब है कि न स्टोरेज की टेंशन और न ही फालतू मैसेजेस की भीड़ लगेगी।
ऐसे करें इस सेटिंग को एक्टिवेट

Google Messages ऐप खोलें – अपने स्मार्टफोन में इस ऐप को ओपन करें।

प्रोफाइल आइकन पर टैप करें – ऊपर दाईं ओर दिए गए प्रोफाइल पिक्चर या इनिशियल पर क्लिक करें।
‘Messages Settings’ में जाएं – खुले मेन्यू से सेटिंग्स को सिलेक्ट करें।

‘General’ विकल्प पर टैप करें – यहां मैसेज से जुड़ी जनरल सेटिंग्स मिलेंगी।

‘Message Organization’ सेलेक्ट करें – थोड़ा स्क्रॉल करें और इस विकल्प पर टैप करें।
‘Auto-Delete OTPs after 24 hrs’ ऑन करें – इस विकल्प के सामने दिए टॉगल बटन को ऑन कर दें।

बस! इतना करने के बाद आपके मोबाइल में आने वाले OTP मैसेज खुद ही एक दिन बाद डिलीट हो जाएंगे।

Hindi News / Technology / मोबाइल का SMS बॉक्स बना OTP का गोदाम? ऑन कर लें ये सेटिंग, खुद ही 24 घंटे में हो जाएंगे गायब

ट्रेंडिंग वीडियो