आज कैसा रहेगा मौसम?
इसके साथ ही, प्रदेश के बहराइच, बाराबंकी समेत कई शहरों में बादल घिरे हुए हैं, जिससे इलाके के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से मौसम में यह बदलाव देखा गया है। वहीं, आज यानी 17 मार्च को मौसम विभाग ने कोई चेतावनी नहीं दी है। यह भी पढें:
मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी, इन 23 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश, ओले गिरने का अलर्ट 21 मार्च को होगी बारिश
मौसम विभाग के लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, 17-18-19-20 मार्च को मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि, इस दौरान प्रदेश में तेज सतही हवा चलने की उम्मीद है। वहीं, 21 मार्च को एक बार फिर मौसम में उलटफेर होगा, जिसकी वजह से पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।