scriptयूपी में भोर में तड़तड़ाई गोलियां, पुलिस की जवाबी कारवाई में दो बदमाशों को लगी गोली, इन चीजों की हुई बरामदगी | Patrika News
कुशीनगर

यूपी में भोर में तड़तड़ाई गोलियां, पुलिस की जवाबी कारवाई में दो बदमाशों को लगी गोली, इन चीजों की हुई बरामदगी

कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र में पशु तस्करों की सूचना मिलने पर पुलिस ने घेरेबंदी कर वाहन चेकिंग शुरू किया। इसमें रामकोला, खड्डा और नेबुआ नौरंगिया थाने की संयुक्त टीम ने हिस्सा लिया। मुठभेड़ में दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई।

कुशीनगरApr 23, 2025 / 01:00 pm

anoop shukla

बुधवार अल सुबह कुशीनगर के रामकोला थाने के मुख्य पश्चिमी गंडक नहर पर सिंगहा रेगुलेटर के समीप पशु तस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हुई।पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो पशु तस्कर पैर में गोली लगने से घायल हो गए है। इनके पास से दो पिकअप पर 9 गौवंश, दो तमंचा व कारतूस बरामद किया है।
यह भी पढ़ें

‘यूपी की कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्‍त नहीं’, असीम अरुण का अखिलेश को जवाब

बुधवार की भोर में पुलिस ने की घेरेबंदी

मंगलवार की रात थाना रामकोला क्षेत्र में पशु तस्करों के होने की सूचना प्राप्त हुई। इस पर तत्काल थाना रामकोला, खड्डा, नेबुआ नौरंगिया की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा बुधवार को भोर में थाना रामकोला क्षेत्र के सिंगहा रेगुलेटर के पास घेराबंदी कर चेकिंग की जा रही थी।

पुलिस टीम के रोकने पर पिकअप सवारों ने की फायरिंग

इसी दौरान एक पिकअप वाहन आते हुए दिखाई दिया जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया तो पिकअप वाहन से फायरिंग शुरू कर दी गई, पुलिस की फायरिंग में दो व्यक्ति घायल हो गये जिनकी पहचान शाहरुख अली निवासी जंगल बिहूली बेलहवा बंजारा टोला थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर व आरिफ अंसारी पुत्र लड्डू निवासी डोमनपट्टी थाना खड्डा जनपद कुशीनगर के रुप में हुई, जिनको गिरफ्तार किया गया।

दो बदमाश घायल, इन चीजों की हुई बरामदगी

तलाशी के दौरान एक पिकअप वाहन, 09 प्रतिबंधित पशु, दो अवैध तमन्चा, दो जिन्दा व 02 खोखा कारतूस, 2 हजार रुपये नगद, दो मोबाइल फोन, बाँका, ठीहा बरामद हुआ। गिरफ्तार तस्करों में एक पशु तस्कर पर पांच व दूसरे पर तीन केस पहले से दर्ज है। घायल बदमाशों की जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। इस कारवाई में प्रभारी निरीक्षक आनन्द गुप्ता थाना रामकोला, हर्षवर्धन सिंह थाना खड्डा, थानाध्यक्ष दीपक सिंह थाना नेबुआ नौरंगिया आदि शामिल रहे।

Hindi News / Kushinagar / यूपी में भोर में तड़तड़ाई गोलियां, पुलिस की जवाबी कारवाई में दो बदमाशों को लगी गोली, इन चीजों की हुई बरामदगी

ट्रेंडिंग वीडियो