scriptयूपी में चलती कार में लगी भीषण आग, चंद मिनटों में हुई खाक…ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान | Patrika News
कुशीनगर

यूपी में चलती कार में लगी भीषण आग, चंद मिनटों में हुई खाक…ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान

कुशीनगर जिले में सड़क से गुजरती कार में अचानक आग लग गई, आग की लपटें इतनी तेज थी कि चंद मिनट में ही कार जल कर खाक हो गई। संयोग ठीक था कि कोई जनहानि नहीं हुई।

कुशीनगरApr 21, 2025 / 10:21 pm

anoop shukla

सोमवार को कुशीनगर के कसया थाना क्षेत्र स्थित एयरपोर्ट रोड पर जा रही एक लक्जरी कार में आग लगने से हड़कंप मच गया। इंजन में लगी आग देखते ही जैसे ड्राइवर कुछ समझता तब तक पूरी कार आग का गोला बन चुकी थी। ड्राइवर ने हिम्मत का परिचय देते हुए कूद कर अपनी जान बचाई। इस दौरान कार जलकर पूरी तरह खाक हो गई। आग इतनी भयंकर थी कि फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही कार पूरी तरह से जल चुकी थी।
यह भी पढ़ें

लिव इन में रहने वाले युवक की हत्या का पर्दाफाश, महिला के पूर्व प्रेमी ने ही दोस्तों संग पीटकर मार डाला

फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही कार जलकर हुई खाक

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कार में लगी आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया था। फायर ब्रिगेड ने काफी कोशिश की लेकिन आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया और कार का अधिकांश हिस्सा जलकर खाक हो गया। समय रहते ड्राइवर कूद कर जान नहीं बचाया होता तो बड़ी घटना हो सकती थी। आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि यह घटना वाहन के इंजन या इलेक्ट्रिकल सिस्टम में किसी गड़बड़ी की वजह से हो सकती है। लक्जरी वाहनों में अक्सर इलेक्ट्रिकल फॉल्ट्स या इंजन में कोई खराबी आग का कारण बन सकती है।

Hindi News / Kushinagar / यूपी में चलती कार में लगी भीषण आग, चंद मिनटों में हुई खाक…ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान

ट्रेंडिंग वीडियो