कुश्ती का खेल भारत की मिट्टी की खुशबू में रचा बसा है। ओलंपिक हो या फिर एशियन गेम्स, कुश्ती ने सदैव देश का मान बढ़ाया है। अंडर-20 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता से भी ऐसे युवा खिलाड़ी सामने आएंगे, जो भविष्य में भारत को गौरवान्वित करेंगे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को कोटा में अंडर-20 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए यह बात कही।
नयापुरा स्थित खेल परिसर के रघुराई एण्डो स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित उद्घाटन समारोह में बिरला ने कहा कि कुश्ती का खेल भारत की परम्पराओं और विरासत में है, लेकिन आज यह खेल भारत सरकार से मिल रहे प्रोत्साहन के कारण आधुनिकता की ओर आगे बढ़ रहा है। हमारे पहलवान नियमित रूप से पदक जीत रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कुश्ती जन-जन का खेल है। यह खेल हमें जीत और हार, सभी परिस्थितियों में अपने लक्ष्य की ओर एकाग्रचित्त होकर आगे बढ़ने को प्रेरित करता है। इस प्रतियोगिता में देशभर से 800 पहलवान आए हैं, लेकिन सभी जीत नहीं पाएंगे। जिन पहलवानों को पराजय का सामना करना पड़े, वे एक नई ऊर्जा और संकल्प के साथ भविष्य की तैयारी शुरू करें, निश्चित तौर पर वे एक दिन जरूर सफल होंगे।
लाडपुरा विधायक कल्पना देवी ने कहा कि पहली बार कोटा में कुश्ती की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का भव्यता के साथ आयोजन हो रहा है। इसका लाभ निश्चित तौर पर कोटा सहित पूरी हाड़ौती के खिलाड़ियों को मिलेगा। हमारा प्रयास होना चाहिए कि हरियाणा की तरह कोटा के गांव-गांव से कुश्ती के खिलाड़ी सामने आएं और देश का नाम रोशन करें। इस दिशा में यह आयोजन महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
कोटा में प्रारंभ हो कुश्ती अकादमी
राष्ट्रीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि कुश्ती ने पिछले पांच ओलंपिक खेलों में भारत को पदक दिलाया है। कुश्ती की लोकप्रियता दिनों-दिन बढ़ रही है। कोटा में अंडर-20 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता निश्चित तौर पर यहां के खिलाड़ियों के लिए बड़ा प्रोत्साहन सिद्ध होगी।
उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से आग्रह किया कि कोटा में कुश्ती की एक अकादमी स्थापित की जाए, जिससे हम बचपन से ही भविष्य के खिलाड़ी तैयार कर सकें। साथ ही उन्होंने राजस्थान कुश्ती संघ के अध्यक्ष के रूप में राजीव दत्ता के निर्वाचन को सुखद बताते हुए कहा कि इससे राजस्थान में कुश्ती को नया बल मिलेगा। दत्ता राजस्थान में बंद हुए अखाड़ों को फिर प्रारंभ करने की पहल करें, राष्ट्रीय कुश्ती संघ इसमें पूरा सहयोग देगा।
राजस्थान केसरी को प्रतिमाह मिलेंगे दस हजार
अंडर-20 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में राजस्थान राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजीव दत्ता ने पूर्व राजस्थान केसरी पहलवानों के लिए ऐतिहासिक घोषणा की। दत्ता ने कहा कि ऐसे कई राजस्थान केसरी पहलवान हैं, जिन्होंने युवावस्था में प्रदेश का नाम रोशन किया, लेकिन अब जब वे बुजुर्ग हो चुके हैं तो उन्हें अपनी रोजमर्रा की आवश्यकताओं को पूरा करने में कठिनाई आ रही है। राजस्थान राज्य कुश्ती संघ 60 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके पूर्व राजस्थान केसरी पहलवानों को 10,000 रुपए प्रतिमाह की आर्थिक सहायता देगा। इससे उनके जीवन में सकारात्मक सुधार आएगा।
दत्ता ने समझा पहलवानों का दर्द : बेढ़म
राजस्थान कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजीव दत्ता की घोषणा का गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने स्वागत किया। उन्होंने घोषणा के तत्काल बाद मंच पर दत्ता को सम्मानित करते हुए कहा कि उन्होंने बुजुर्ग पहलवानों के दर्द को समझा। आज ऐसे कई पहलवान हैं, जो सरकारी नौकरी में नहीं होने के कारण अपनी बुजुर्गवस्था में परेशानियों से घिर चुके हैं। वे अपनी जरूरतें तक पूरी नहीं कर पा रहे हैं। यह आर्थिक सहायता उनके जीवन में सुधार लाएगी।
यह वीडियो भी देखें
खिलाड़ियों ने किया मार्च पास्ट, ली शपथ
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान सभी पहलवान मार्च पास्ट करते हुए मंच के सामने से गुजरे। हाथ में प्रदेश का प्लेकार्ड लिए टीम लीडर और पीछ चल रहे पहलवानों की इस मार्च पास्ट से अद्भुत दृश्य उत्पन्न हुआ। रघुराई एण्डो स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में उपस्थित दर्शकों ने मार्चपास्ट के दौरान तालियां बजाकर देश के विभिन्न हिस्सों से आए पहलवानों का अभिनन्दन किया। मार्च पास्ट के बाद लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने खिलाड़ियों को खेल भावना से प्रतिस्पर्धा करने की शपथ दिलाई।
कुश्तियां देखने उमड़ा जनसमूह
अंडर-20 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों के दांव-पेंच देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। कुश्तियों के दौरान पूरे समय मेट के दोनों ओर दर्शक जमा रहे। रोमांचक मुकाबलों के दौरान उन्होंने भी हर-हर महादेव और जय श्रीराम के जयकारे लगाकर पहलवानों का मनोबल बढ़ाया।
सोमवार का दिन महिला कुश्तियों के नाम
अंडर-20 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में सोमवार का दिन महिला पहलवानों के नाम रहेगा। रघुराई एण्डो स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में प्रतियोगिता के दूसरे दिन महिला वर्ग की सभी 10 वेट कैटेगरी के मुकाबले खेले जाएंगे। शाम को 4 बजे आयोजित होने वाले महिला खिलाड़ी सम्मान एवं मेडल वितरण समारोह में मुख्य अतिथि राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और लाडपुरा विधायक कल्पना देवी इन महिला पहलवानों को सम्मानित करेंगी।
यह रहे उपस्थित
कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, सहकारिता मंत्री गौतम दक, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, सांसद सीपी जोशी, विधायक संदीप शर्मा, भाजपा कोटा शहर के अध्यक्ष राकेश जैन, देहात अध्यक्ष प्रेम गोचर, कोटा डेयरी के अध्यक्ष चेन सिंह राठौड़, भारतीय कुश्ती संघ और राजस्थान राज्य कुश्ती संघ के अनेक पदाधिकारी और प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।