दरअसल थाना क्षेत्र के खेड़ा रसूलपुर गांव मेंं रहने वाले दीपक नाम के एक युवक ने मंगलवार देर शाम पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर कहा कि साहब मेरे से गलती हो गई, मैंने गुस्से में पत्नी की हत्या कर दी। हाथ में चाकू था उससे ही मार दिया, लाश मेरे सामने पड़ी है। आप आ जाओ और लाश को ले जाओ…। इतना कहने के बाद दीपक ने फोन रख दिया। कंट्रोल रूम से इस बारे में तुरंत कैथून थाने को सूचना दी गई। थाना पुलिस की जीप तुरंत दीपक के घर जा पहुंची।
फोरेसिंक टीम को बुलाने की भी तैयारी चल रही थी। इस बीच जब पुलिस अंदर पहुंची तो दीपक पलंग पर बैठा था और उसकी पत्नी किचन में थी। दीपक ने पुलिस को बताया कि पत्नी से विवाद हो गया था। समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करूं…। इसलिए मैनें उसकी हत्या की अफवाह फैला दी और खुद ही फोन कर दिया। पुलिस अधिकारियों को गुस्सा आया। उन्होनें दीपक को ही अरेस्ट कर लिया। उसे थाने लाया गया।