Rajasthan Crime : सिर्फ इतनी सी खता थी, 40 हजार रुपए हुए फुर्र, जब मैसेज आया तब हुआ गलती का अहसास
Rajasthan Crime : कोटा में एक व्यक्ति पर जल्दबाजी और लापरवाही भारी पड़ी। किसी ने ATM से 40 हजार रुपए पार कर दिए। जब मोबाइल पर मैसेज आया तो परेशान हो गए। जानें फिर क्या हुआ?
Rajasthan Crime : कोटा में एक व्यक्ति भूल से अपना डेबिट कार्ड एटीएम में छोड़ आया। जिसके बाद उस व्यक्ति के बैंक खाते से करीब 40 हजार रुपए निकाल कर अकाउंट को खाली कर दिया गया। जब मोबाइल पर इसका मैसेज आया तो भुक्तभोगी परेशान हो गया। उसने देखा कि 4 बार में 10-10 हजार रुपए निकाले गए हैं। परेशान पीड़ित तत्काल एक्शन में आ गया। दौड़ा-दौड़ा महावीर नगर थाने गया। जहां पर पुलिस कर्मियों को पूरी रामकहानी सुनाई। साथ इस धोखे की शिकायत महावीर नगर थाने में दी है।
मामला महावीर नगर प्रथम निवासी भुक्तभोगी कमलेश (57 वर्ष) ने बताया कि 26 फरवरी को दोपहर साढ़े 3 बजे करीब बैंक खाते में पैसे जमा कराने अम्बर डेयरी के पास स्थित एसबीआई एटीएम में गया था। मेरे पीछे एक लड़का खड़ा था और उसके पीछे एक दंपती खड़े थे। फिर मैंने डेबिट कार्ड से 40 हजार रुपए अपने खाते में जमा कराए। पर जल्दबाजी में अपना डेबिट कार्ड मशीन में छोड़ आया।
बैंक से एटीएम के सीसीटीवी फुटेज के लिए दिया प्रार्थना पत्र
रिपोर्ट के अनुसार मैं घर चला गया। जब शाम को मोबाइल को चेक किया तो बैंक खाते से 40 हजार रुपए की निकासी की एंट्री दिखी। इसके बाद मैंने अपना डेबिट कार्ड ढूंढ़ा पर जेब और कहीं भी यह मिला। फौरन एटीएम गया। गार्ड से पूछा। पर डेबिट कार्ड नहीं मिला। इसके बाद थाने जाकर शिकायत दी। अगले दिन बैंक से स्टेटमेंट निकाला तो पता लगा किसी ने 4 बार में 10-10 हजार रुपए बैंक अकाउंट से निकाल लिए। पुलिस ने 7 मार्च को FIR दर्ज की है। बैंक से एटीएम के सीसीटीवी फुटेज के लिए प्रार्थना पत्र दिया।