scriptPHOTOS: साफा प्रतियोगिता में बच्चों और महिलाओं ने मिलकर बांधे साफे, देखें “मैं कोटा हूं” पत्रिका महोत्सव की तस्वीरें | PHOTOS of turban competition, on occasion of 40th foundation day of rajasthan patrika kota edition | Patrika News
कोटा

PHOTOS: साफा प्रतियोगिता में बच्चों और महिलाओं ने मिलकर बांधे साफे, देखें “मैं कोटा हूं” पत्रिका महोत्सव की तस्वीरें

साफा बांधने की इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों ने पहले से ही रजिस्ट्रेशन करवाया था।

कोटाMar 10, 2025 / 04:04 pm

Akshita Deora

राजस्थान पत्रिका के कोटा संस्करण के 40वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित “मैं कोटा हूं” पत्रिका महोत्सव के तहत 10 मार्च को गीता भवन सरोवर टॉकिज रोड पर “साफा बांधो प्रतियोगिता” का आयोजन हुआ।
Safa Bandho Competition
इस आयोजन में बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाओं, बच्चों और पुरुषों ने भाग लिया।

Safa Bandho Competition
प्रतियोगिता में विजेताओं को व्यापार महासंघ के अध्यक्ष पंकज बागड़ी द्वारा पुरस्कृत किया गया।

Safa Bandho Competition
साफा बांधने की इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों ने पहले से ही रजिस्ट्रेशन करवाया था।
Safa Bandho Competition
इस आयोजन के दौरान दर्शकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और प्रतियोगिता का भरपूर आनंद लिया।

यह भी पढ़ें

Good News: कोटा में आज से होगा पत्रिका महोत्सव, नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, साफा बांधो प्रतियोगिता समेत होंगे कई कार्यक्रम, देखें लिस्ट

Hindi News / Kota / PHOTOS: साफा प्रतियोगिता में बच्चों और महिलाओं ने मिलकर बांधे साफे, देखें “मैं कोटा हूं” पत्रिका महोत्सव की तस्वीरें

ट्रेंडिंग वीडियो