scriptकोटा में रहकर NEET की तैयारी कर रहे दिल्ली के स्टूडेंट का खाली प्लॉट में मिला शव, आखिरी कॉल पर मां को बोला ‘न पढूंगा, न परीक्षा दूंगा और न घर आऊंगा’ | Delhi Student Preparing NEET Aspirant Died In Kota Under Suspicious Circumstances In Empty Plot Said This On Last Call | Patrika News
कोटा

कोटा में रहकर NEET की तैयारी कर रहे दिल्ली के स्टूडेंट का खाली प्लॉट में मिला शव, आखिरी कॉल पर मां को बोला ‘न पढूंगा, न परीक्षा दूंगा और न घर आऊंगा’

Delhi Boy Died In Kota: छात्र ऑनलाइन कोर्स कर रहा था। कुछ दिन पहले वे उसे लेने कोटा आए थे, लेकिन वह नहीं गया। बुधवार रात अंतिम बार फोन पर बात हुई थी।

कोटाApr 25, 2025 / 07:51 am

Akshita Deora

प्रतीकात्मक तस्वीर

Kota NEET Aspirant Died: कोटा के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में नीट की तैयारी कर रहे 22 वर्षीय छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। छात्र मूलत: दिल्ली का निवासी था। 4 मई को उसकी नीट की परीक्षा थी।
गुरुवार सुबह बैंचमार्क सिटी के एक खाली प्लॉट में छात्र का शव मिलने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल टीम के साथ साक्ष्य जुटाए और शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया।
सीआई अरविंद भारद्वाज ने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं मिले। शव के पास एक मोबाइल फोन मिला, जिस पर परिजनों का फोन आया था। इस आधार पर शव की पहचान हुई। परिजनों को सूचना दे दी है और उनके कोटा पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
परिजनों के मुताबिक छात्र ऑनलाइन कोर्स कर रहा था। कुछ दिन पहले वे उसे लेने कोटा आए थे, लेकिन वह नहीं गया। बुधवार रात अंतिम बार फोन पर बात हुई थी। उसने पढ़ाई करने, परीक्षा देने और घर लौटने से इनकार किया था।

22 अप्रेल को एक स्टूडेंट ने किया था सुसाइड


कोटा में रहकर पढ़ रहे बिहार के लड़के ने कुछ दिन पहले ही सुसाइड किया था। ये मामला भी कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र का ही था। स्टूडेंट हॉस्टल में रहकर पढ़ रहा था। जब उसने गेट नहीं खोला तो संचालक को सुसाइड का शक हुआ, पुलिस ने आकर दरवाजा खोला तो स्टूडेंट का शव मिला था।

Hindi News / Kota / कोटा में रहकर NEET की तैयारी कर रहे दिल्ली के स्टूडेंट का खाली प्लॉट में मिला शव, आखिरी कॉल पर मां को बोला ‘न पढूंगा, न परीक्षा दूंगा और न घर आऊंगा’

ट्रेंडिंग वीडियो