राजस्थान के कोटा के कैथून थाना क्षेत्र के चरण चौकी गांव के पास धर्मांतरण कार्यक्रम आयोजित करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि यहां भील समाज के लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस आयोजन की जानकारी मिलते ही विरोध जताया और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही कैथून थाना अधिकारी संदीप शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि एक विदेशी नागरिक सहित कई लोग वहां मौजूद थे, जिन्हें पुलिस सुरक्षा में लिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है। कार्यक्रम में भाग लेने आए विदेशी नागरिक से पूछताछ की जाएगी और खुफिया एजेंसियों की संयुक्त जांच (ज्वाइंट इंटेरोगेशन सेल) के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
थाने में शिकायत दर्ज
बजरंग दल के प्रांत संयोजक योगेश रेनवाल ने आरोप लगाया कि जब वे लोग मौके पर पहुंचे, तब धर्मांतरण की प्रक्रिया चल रही थी। उनके अनुसार, भील समाज के लोगों को बुलाकर उन्हें ईसाई धर्म में शामिल करने का प्रयास किया जा रहा था। उनका दावा है कि इस कार्यक्रम में स्थानीय के साथ-साथ विदेशी ईसाई मिशनरी भी शामिल थे। इस मामले में कैथून थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है।
यह वीडियो भी देखें
ज्वाइंट इंटेरोगेशन सेल करेगी जांच
कोटा ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर ने बताया कि इस घटनाक्रम को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। हालांकि इससे पहले ज्वाइंट इंटेरोगेशन सेल द्वारा सभी संदिग्धों से पूछताछ की जाएगी। उन्होंने कहा कि पूछताछ के बाद ही पूरे घटनाक्रम की सच्चाई सामने आएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और ग्रामीण क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है।