scriptकोरबा में बड़ा सड़क हादसा! बारात से वापस लौट रहें 2 शिक्षकों की मौत, दो घायल.. | Major road accident Korba! 2 teachers wedding died | Patrika News
कोरबा

कोरबा में बड़ा सड़क हादसा! बारात से वापस लौट रहें 2 शिक्षकों की मौत, दो घायल..

CG Accident News: कोरबा जिले में सड़क हादसे का एक है जहा पर रविवार देर रात कार के पेड़ से टकराने से 2 शिक्षकों की दर्दनाक मौत हो गई।

कोरबाApr 07, 2025 / 04:39 pm

Shradha Jaiswal

कोरबा में बड़ा सड़क हादसा! बारात से वापस लौट रहें 2 शिक्षकों की मौत, दो घायल..
CG Accident News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सड़क हादसे का एक है जहा पर रविवार देर रात कार के पेड़ से टकराने से 2 शिक्षकों की दर्दनाक मौत हो गई। बता दें कि इस सड़क हादसे में 2 अन्य लोग घायल भी हो गए। दीपका-कुचेना मार्ग पर शक्तिनगर के पास यह हादसा हुआ। वहीँ सेंट जेवियर स्कूल, कोरबा के चार कर्मचारी बारात से वापस लौट रहे थे। रात करीब 12 बजे उनकी कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई।
यह भी पढ़ें

महाकुंभ स्नान करके बेटी के घर आई महिला, पिकअप की चपेट में आने से हुई मौत..

CG Accident News: बारात से लौटते वक्त टीचर्स की गई जान

आपको बता दें कि इस सड़क हादसे में कार में आगे बैठे खरमोरा निवासी 31 वर्षीय हिमांशु सिंह और एमपी नगर निवासी 30 वर्षीय सुभम दीप की मौके पर ही मौत हो गई। पीछे की सीट पर बैठे चंद्रभान और सत्यदेव गंभीर रूप से घायल हुए। दोनों को कोरबा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के समय कार की रफ्तार काफी तेज थी, जिस वजह से ये हादसा हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही स्कूल स्टाफ, मृतकों के परिजन मौके पर पहुंचे। दीपका थाने के सहायक उप-निरीक्षक खगेश राठौर ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया। पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंपा जाएगा।

Hindi News / Korba / कोरबा में बड़ा सड़क हादसा! बारात से वापस लौट रहें 2 शिक्षकों की मौत, दो घायल..

ट्रेंडिंग वीडियो