scriptCG Liquor Seized: 101 लीटर कच्ची शराब के साथ नौ आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की कड़ी कार्रवाई | CG Liquor Seized: Nine arrested 101 liters , strict action | Patrika News
कोरबा

CG Liquor Seized: 101 लीटर कच्ची शराब के साथ नौ आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की कड़ी कार्रवाई

CG Liquor Seized: कोरबा जिले में पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कच्ची शराब बनाने और बेचने पर कार्रवाई की है। सात मामलों में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

कोरबाApr 15, 2025 / 12:28 pm

Shradha Jaiswal

CG Liquor Seized: 101 लीटर कच्ची शराब के साथ नौ आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की कड़ी कार्रवाई

CG Liquor Seized: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कच्ची शराब बनाने और बेचने पर कार्रवाई की है। सात मामलों में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 101 लीटर कच्ची शराब जब्त किया है। इसमें कुछ देशी मदिरा भी शामिल है।

यह भी पढ़ें

CG Liquor Seized: चिल्फी बॉर्डर पर फिर 330 देसी और 200 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त, तस्कर गिरफ्तार..

CG Liquor Seized: देशी मदिरा भी शामिल

पुलिस की ओर से बताया गया है कि अवैध शराब बनाने और बेचने को लेकर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने दीपका थाना क्षेत्र में बृहस्पति सिंह कंवर और अजय कंवर को 30 लीटर शराब के साथ पकड़ा है। दोनों ग्राम उड़ता पाली के रहने वाले हैं। दूसरी कार्रवाई हरदीबाजार थाना क्षेत्र में की गई। कुमारी बाई मरावी 7 लीटर शराब के साथ पकड़ी गई।
वह ग्राम बोइदा की रहने वाली है। पुलिस ने पहाड़गांव उरगा क्षेत्र में रहने वाले इतवारी सिंह के पास से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद किया है। कटघोरा छुरीकला में रहने वाले देवांश उर्फ दिव्यांश से भी 20 लीटर शराब मिला है। कटघोरा और दर्री थाना क्षेत्र में भी कच्ची शराब बरामद की गई है। करतला के बेलभांठा में रहने वाली नागेश्वरी उरांव भी पकड़ी गई है।

Hindi News / Korba / CG Liquor Seized: 101 लीटर कच्ची शराब के साथ नौ आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की कड़ी कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो