सेगांव तक सेंटर लाइन के लिए लगे पोल
सेगांव तक सेंटर लाइन के लिए पोल लगा दिए गए हैं। सर्वे के अंतर्गत आने वाले पिलर को स्थापित करने के काम किया जा रहा है। इसके बाद ड्रोन की मदद से सर्वे किया जाएगा। जिसके आधार पर विस्तृत प्रोजेक्ट यानी डीपीआर तैयार कर संबंधित मंत्रालय में सौंप दिया जाएगा। सरकार के द्वारा सर्वे के लिए 6 करोड़ 28 लाख रूपए स्वीकृत किए गए हैं।
खरगोन के इन इलाकों से गुजरेगी रेललाइन
खरगोन, सतावड़, कमोदवाड़ा, ऊन, गवला, पिपरी, टेमला, मेनगांव, मांगरुल सहित अन्य गांवों से होते रेललाइन निकलना प्रस्तावित है। रेल लाइन को लेकर ताप्ती-नर्मदा रेल लाइन समिति द्वारा लगातार पश्चिम रेलवे और उससे संबंधित एजेंसियों से संपर्क में बनी हुई है।