scriptजल संकट : हर घंटे 20 हजार लीटर बर्बाद हो रहा पानी, नर्मदा पाइप लाइन नगर निगम ने शुरू की चौकीदारी | Water crisis: 20 thousand liters of water is being wasted every hour in this city. 20 thousand liters of water is being wasted every hour, Nagar Nigam has started guarding the Narmada pipeline | Patrika News
खंडवा

जल संकट : हर घंटे 20 हजार लीटर बर्बाद हो रहा पानी, नर्मदा पाइप लाइन नगर निगम ने शुरू की चौकीदारी

नर्मदा पाइप लाइन में चारखेड़ा में रेलवे लाइन के निकट लीकेज हो गया। खेड़ी में मालेगांव में नाले के पास पंद्रह दिन से लीकेज है। दोनों लीकेज से 20 हजार लीटर प्रति घंटा पानी बर्बाद हो रहा है।

खंडवाApr 17, 2025 / 12:44 pm

Rajesh Patel

water crisis

नर्मदा पाइप लाइन में लीकेज होने से हर घंटे बर्बाद हो रहा 20 हजार लीटर पानी

नगरीय क्षेत्र में बीस दिन से जल संकट बढ़ गया है। मोहल्ले से लेकर हाइवे तक विरोध प्रदर्शन शुरू होते ही प्रशासन ने विरोध कर रहे नगर निगम नेता प्रतिपक्ष समेत वार्ड वासियों पर केस दर्ज करा दिया है। इसको लेकर राजनीति शुरू हो गई है। सांसद, विधायक और महापौर भी बचाव में आ गए हैं।

पेट्रोलिंग के लिए अधिकारी व कर्मचारियों को तैनात

शहर की जलापूर्ति व्यवस्था को लेकर अफसरों का पसीना छूट गया है। नर्मदा पाइप लाइन के बार-बार फूटने और टूटने को लेकर परेशान प्रशासन अब स्वयं निगरानी करने पेट्रोलिंग के लिए अधिकारी व कर्मचारियों को तैनात कर दिया है। नगर निगम आयुक्त ने निगम और कंपनी के कर्मचारियों की संयुक्त रूप से चौकीदारी के लिए ड्यूटी शेड्यूल जारी किया है।
निगम आयुक्त ने निगम कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई

चौकियां बनाई कर कर्मचारियों की लगाई ड्यूटी

निगम आयुक्त प्रियंका सिंह राजावत ने निगम कर्मचारियों के साथ कंपनी के कर्मचारियों की अलग-अलग समय पर 12 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। इसी चौकी पर अधिकारी बैठकर मॉनीटरिंग करेंगे। आयुक्त ने निगरानी के लिए गुप्ता पेट्रोल पंप ( हरदा फाटा ), मछोडी (अंधा मोड ), खेडी़ ( मलगांव) पाइंट तैयार कर छोटे-छोटे टेंट बनाया है। इन पाइंट के आस-पास पाइप टूटने और फूटने का सबसे अधिक रिकार्ड दर्ज है। निगरनी के लिए भी अलग-अलग अधिकारियों की टीम बनाई है। कैंपों का नगर निगम आयुक्त और कार्य पालन यंत्री वर्षा ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया है।
इन पाइंट पर कर्मचारियों की ड्यूटी

चारखेड़ा से गुप्ता पेट्रोल पंप ( हरदा फाटा ) तक

प्रात 8 बजे से शाम 4 बजे : गणेश सावले -विशाल यादव

शाम 4 बजे से रात्रि 12 बजे : राहुल प्रजापति – भंवर सिंह
रात्रि 12 बजे से प्रात 8 बजे : आकाश कनाड़े – रूपेश पटेल

गुप्ता पेट्रोल पंप से मछोडी ( अंधा मोड ) तक

प्रात 8 बजे से शाम 4 बजे : कमल धीमान-भंवर सिंह
शाम 4 बजे से रात्रि 12 बजे : जितेंद्र बाथम, शांतिलाल

रात्रि 12 बजे से प्रात 8 बजे : सोहेल खान ,

मछोडी से खेड़ी होकर सर्किट हाउस तक

प्रात 8 बजे से शाम 4 बजे : अंकित तिवारी, रूपेश पटेल
शाम 4 बजे से रात्रि 12 बजे : अनिल तिवारी, सुधाकर पांडे

रात्रि 12 बजे से प्रात 8 बजे : शाहबाज खान,

लालचौकी फिल्टर प्लांट पर कुएं में पानी खत्म, टैंकर से जलापूर्ति ठप

दोपहर फिल्टर प्लांट पर पानी खत्म, जलापूर्ति प्रभावित

लालचौकी फिल्टर प्लांट पर दोपहर दो बजे टंकी में पानी खत्म हो गया। इससे मोटर बंद कर दी गई। इस दौरान अग्निशमन सेवा की गाड़ी में पानी भरना बंद हो गया। चालक ने प्लांट पर कर्मचारियों से चालू करने को कहा तो कर्मचारी ने जवाब दिया कि पानी खत्म हो गया है। कुछ देर इंतजार करना होगा। करीब एक घंटे तक पानी को टंकी में भरने के बाद टैंकरों को पानी का वितरण किया गया। अन्य दिनों की तुलना में बुधवार को सौ टैंकर पानी की आपूर्ति कम रही। करीब 200 टैंकरों की आपूर्ति की गई।
दोपहर फिल्टर प्लांट पर पानी खत्म

20 हजार लीटर प्रति घंटे बर्बाद हो रहा पानी

नर्मदा पाइप लाइन में चारखेड़ा में रेलवे लाइन के निकट पाइप लाइन में लीकेज हो गया। इसी तरह खेड़ी में मालेगांव में नाले के पास पंद्रह दिन से लीकेज है। दोनों लीकेज से 20 हजार लीटर प्रति घंटा पानी बर्बाद हो रहा है। कंपनी के प्रबंधक देवेंद्र सिंह का कहना है कि मामूली लीकेज है। पत्थर से ढक दिया गया है। पाइप से निकलने वाला फव्वारा बंद हो गया है। आस-पास किसी तरह का कटाव नहीं होगा। सुधार के लिए जलापूर्ति प्रभावित नहीं कर सके।

Hindi News / Khandwa / जल संकट : हर घंटे 20 हजार लीटर बर्बाद हो रहा पानी, नर्मदा पाइप लाइन नगर निगम ने शुरू की चौकीदारी

ट्रेंडिंग वीडियो