गुड़ी वन परिक्षेत्र में अतिक्रमण कारियों के हौसले बढ़े हुए है। गड्ढों को भरने से रोकने पर वन अमले पर पथराव कर दिया। वन कर्मियों द्वारा जब्त ट्रैक्टर को भी छुड़वा लिया। महिलाएं व युवकों ने ट्रैक्टर जब्त करने पर उसे जलाने की धमकी तक दी। जलाने के लिए ट्रैक्टर के आसपास लकड़ी जमा दी थी। खंडवा वन मंडल के गुड़ी वन परिक्षेत्र के सर्कल के डहरिया में अतिक्रमण कारियों से वन विभाग ने जमीन मुक्त कराई थी।
खंडवा•Mar 30, 2025 / 12:19 pm•
Deepak sapkal
Hindi News / Khandwa / वन अमले पर पथराव कर अतिक्रमणकारियों ने छीन लिया जब्त ट्रैक्टर