ये भी पढें –
एमपी में चने के 1 दाने ने ली बच्चे की जान, सदमे में परिजन ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, पहले एक्स-रे किया तो पता चला, एलईडी बच्चे की सांस नली में है। इसके बाद एलईडी लाइट (LED light)निकालने की प्रक्रिया पूरी की। बताते हैं, शुक्रवार को अस्पताल में ड्यूटी डॉ. सारिका बघेल ने फैजान पिता रईस खान ग्राम चारखेड़ा ने खेलते समय एलईडी बल्ब निगल लिया था। उसका शरीर नीला पड़ गया था।
ये भी पढें –
एमपी में बनेगा नया ‘वेस्टर्न बायपास’, कई गांवों की ली जाएगी जमीन नीला पड़ा बच्चा
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. गरिमा अग्रवाल के साथ डॉ. प्रियंका बोरदिया, डॉ. सारिका बघेल ने इलाज किया। सीपीआर देने के बाद नाक-कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील बाजोलिया, डॉ. सुमित ने एलईडी निकाली।