script6 माह के बच्चे के गले में फंसी LED लाइट, डॉक्टर भी हैरान | LED light stuck in the throat of a six month old baby in hospital | Patrika News
खंडवा

6 माह के बच्चे के गले में फंसी LED लाइट, डॉक्टर भी हैरान

MP News : मध्यप्रदेश के खंडवा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए पहुंची छह माह की बच्चे ने झालर में लगी एलईडी निगल ली। इससे बच्चे की जान पर बन आई।

खंडवाApr 16, 2025 / 06:58 am

Avantika Pandey

new born baby
MP News : मध्यप्रदेश के खंडवा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए पहुंची छह माह की बच्चे ने झालर में लगी एलईडी निगल ली। इससे बच्चे की जान पर बन आई। डॉक्टरों की टीम ने गले में फंसे एलईडी(LED light) को बाहर कर जान बचा ली।
ये भी पढें – एमपी में चने के 1 दाने ने ली बच्चे की जान, सदमे में परिजन

ये है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, पहले एक्स-रे किया तो पता चला, एलईडी बच्चे की सांस नली में है। इसके बाद एलईडी लाइट (LED light)निकालने की प्रक्रिया पूरी की। बताते हैं, शुक्रवार को अस्पताल में ड्यूटी डॉ. सारिका बघेल ने फैजान पिता रईस खान ग्राम चारखेड़ा ने खेलते समय एलईडी बल्ब निगल लिया था। उसका शरीर नीला पड़ गया था।
ये भी पढें – एमपी में बनेगा नया ‘वेस्टर्न बायपास’, कई गांवों की ली जाएगी जमीन

नीला पड़ा बच्चा

शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. गरिमा अग्रवाल के साथ डॉ. प्रियंका बोरदिया, डॉ. सारिका बघेल ने इलाज किया। सीपीआर देने के बाद नाक-कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील बाजोलिया, डॉ. सुमित ने एलईडी निकाली।

Hindi News / Khandwa / 6 माह के बच्चे के गले में फंसी LED लाइट, डॉक्टर भी हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो