scriptदो घरों में दिन दहाड़े चोरी! जेवरात सहित 84 हजार रुपए गायब, आरोपी गिरफ्तार | Theft two houses broad daylight! 84 thousand rupees jewellery | Patrika News
कवर्धा

दो घरों में दिन दहाड़े चोरी! जेवरात सहित 84 हजार रुपए गायब, आरोपी गिरफ्तार

CG News: कवर्धा जिले में दिन में दो घरों के ताले टूटे, जहां से चोरों ने नगदी सहित 84 हजार रुपए के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है।

कवर्धाApr 04, 2025 / 01:21 pm

Shradha Jaiswal

दो घरों में दिन दहाड़े चोरी! जेवरात सहित 84 हजार रुपए गायब, आरोपी गिरफ्तार

दो घरों में दिन दहाड़े चोरी! जेवरात सहित 84 हजार रुपए गायब, आरोपी गिरफ्तार

CG News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में दिन में दो घरों के ताले टूटे, जहां से चोरों ने नगदी सहित 84 हजार रुपए के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है। बैजलपुर चौकी क्षेत्र में एक ही दिन दो घरों में चोरी की वारदात हुई। पहली घटना ग्राम सेमसाटा सिंघारी की है। प्रार्थी पवन मेरावी ने बताया कि 31 मार्च को उसकी बहन की शादी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत हाई स्कूल सिंघारी में रखी गई थी।
यह भी पढ़ें

CG News: इन चार जिलों में हुआ नए महिला थाने का शुभारंभ, CM साय ने कही ये बात

CG News: जेवरात सहित 84 हजार रुपए गायब

सुबह 8 बजे पूरा परिवार घर में ताला लगाकर शादी में चला गया। दोपहर 3 बजे जब वह पत्नी जैनबती मेरावी के साथ लौटा तो देखा कि घर के शटर का ताला टूटा था। अंदर जाकर देखा तो आलमारी का लॉक टूटा हुआ था। उसमें रखे 45 हजार रुपए नकद, चांदी की 5 तोला पट्टी और रसोई में रखे 4 थाली, 2 लोटा गायब थे। कुल चोरी गई संपत्ति की कीमत 48 हजार 500 रुपए बताई गई। दूसरी घटना ग्राम खरिया की है।
यहां किसान तिजऊ साहू ने बताया कि 31 मार्च को सुबह 10 बजे वह पत्नी पुष्पा साहू के साथ घर में ताला लगाकर अपने माता-पिता के पास गया था। दोपहर 2 बजे लौटा तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ जमीन पर पड़ा था। अंदर गोदरेज आलमारी का लॉक टूटा था। उसमें गुल्लक सहित 35 हजार रुपए गायब थे। दोनों ही प्रकरण पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 305(क) और 331(3) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Kawardha / दो घरों में दिन दहाड़े चोरी! जेवरात सहित 84 हजार रुपए गायब, आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो