scriptटैक्स चोरी का बड़ा मामला! 15 साल पहले मृत महिला के नाम पर चल रही थी कंपनी, सरकार को करोड़ों का लगाया चूना | MP State GST team has exposed tax evasion racket in Jabalpur, Katni and Chhindwara by a company named after dead woman | Patrika News
कटनी

टैक्स चोरी का बड़ा मामला! 15 साल पहले मृत महिला के नाम पर चल रही थी कंपनी, सरकार को करोड़ों का लगाया चूना

tax evasion: 15 साल पहले मर चुकी नानकी बाई चावला के नाम पर करोड़ों का फर्जीवाड़ा। एमपी में कागजों पर चल रही कंपनी ने सरकार को करोड़ों का चूना लगाया।

कटनीMar 27, 2025 / 09:34 am

Akash Dewani

MP State GST team has exposed tax evasion racket in Jabalpur, Katni and Chhindwara by a company named after dead woman
tax evasion: स्टेट जीएसटी की टीम ने जबलपुर, कटनी और छिंदवाड़ा में बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी के रैकेट का खुलासा किया है। इस खेल में सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि 15 साल पहले दिवंगत हो चुकी नानकी बाई चावला के नाम पर फर्जी कंपनी भारती इंटरप्राइजेज का संचालन किया जा रहा था। इस कंपनी ने कागजों में 10 करोड़ रुपए से अधिक का लेन-देन दिखाया और सरकार को इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) के नाम पर करोड़ों का चूना लगाया।

रॉबर्ट लाइन में चल रहा था फर्जीवाड़ा

जीएसटी टीम ने बुधवार को जबलपुर, छिंदवाड़ा और कटनी में छापेमारी की। जांच में सामने आया कि माधवनगर के रॉबर्ट लाइन इलाके में भारती इंटरप्राइजेज नाम की यह फर्म सिर्फ कागजों में मौजूद थी। कंपनी ने 2024 में नानकी बाई के नाम से किरायानामा पेश किया, लेकिन जब टीम ने उनके परिजनों से संपर्क किया तो पता चला कि उनकी मौत 2009 में ही हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें

Ladli Behna Yojana की राशि बढ़ाने और नए नाम जोड़ने पर आया बड़ा अपडेट

बुधनी से चल रहा था रैकेट

इस फर्जी कंपनी का संचालन बुधनी (सीहोर) की मयूरी जैन द्वारा किया जा रहा था। जीएसटी उपायुक्त प्रकाश सिंह के अनुसार, यह टैक्स चोरी का एक बड़ा नेटवर्क हो सकता है, जिसमें कई और फर्में भी शामिल हो सकती हैं।

कई और फर्जी कंपनियों का हो सकता है पर्दाफाश

सूत्रों के मुताबिक, इस चेन के जरिए करोड़ों की टैक्स चोरी हुई है। जीएसटी विभाग अब इस रैकेट से जुड़ी अन्य फर्जी कंपनियों की जांच में जुट गया है। इस खुलासे के बाद से जीएसटी अधिकारियों की सक्रियता बढ़ गई है और जल्द ही इस मामले में कई और बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।

Hindi News / Katni / टैक्स चोरी का बड़ा मामला! 15 साल पहले मृत महिला के नाम पर चल रही थी कंपनी, सरकार को करोड़ों का लगाया चूना

ट्रेंडिंग वीडियो