mp news: मध्यप्रदेश के कटनी में बहोरीबंद जनपद सीईओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए भाजपा समर्थित जनपद अध्यक्ष ने अनोखा विरोध किया। जनपद अध्यक्ष कलेक्ट्रेट के गेट से लुढ़कते हुए कलेक्टर के चैंबर तक गए लेकिन इसके बावजूद कलेक्टर चेंबर से बाहर नहीं निकले। कलेक्टर ने बाहर न आने पर जनपद अध्यक्ष व जनपद के प्रतिनिध वहीं पर धरने पर बैठ गए जिन्हें एडीएम करीब आधे घंटे तक समझाने की कोशिश करती रहीं लेकिन वो नहीं माने।
कटनी कलेक्ट्रेट में मंगलवार को बहोरीबंद जनपद अध्यक्ष लालकमल बंसल जनपद के अन्य जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के साथ पहुंचे और अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट के गेट से जनपद अध्यक्ष लालकमल बंसल लुढ़कते-लुढ़कते कलेक्टर के चैंबर के बाहर तक गए। लेकिन इसके बावजूद ज्ञापन लेने के लिए कलेक्टर चैंबर से बाहर नहीं आए। जब एडीएम साधना परस्ते ज्ञापन लेने पहुंची तो जनप्रतिनिधियो ने कलेक्टर को ही आवेदन देने की बात कही और वहीं पर धरने पर बैठ गए । जिला पंचायत सदस्य अजय गौटिया ने कहा कि ये कैसे लोकसेवक हैं जिनके दर पर जनप्रतिनिधियों को मिलने के लिए मिन्नत करनी पड़ रही है और वे बाहर तक नहीं आ रहे हैं।
लुढ़कते हुए कलेक्टर के चैंबर तक पहुंचे जनपद अध्यक्ष लालकमल बंसल ने बहोरीबंद जनपद के सीईओ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अधिकारियों को दिए ज्ञापन में बताया है कि बहोरीबंद सीईओ द्वारा उन्हें प्रताडित किया जा रहा है। सीईओ अपनी मर्जी से बैठकों का आयोजन कर लेते हैं और उन्हें सूचना तक नहीं देते। जनपद अध्यक्ष के मुताबिक वो दलित समाज से हैं इसलिए कई बार शिकायतें करने के बाद भी उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है। जनपद अध्यक्ष ने चेतावनी दी है कि अगर एक महीने में सीईओ पर कार्रवाई नहीं हुई तो वो कलेक्ट्रेट में आकर आत्मदाह करेंगे।