scriptनेत्रदान कर बनीं मिसाल: विधायक की मां के निधन पर नेत्रदान की पूरी हुई अंतिम इच्छा | MLA's mother donated her eyes | Patrika News
कटनी

नेत्रदान कर बनीं मिसाल: विधायक की मां के निधन पर नेत्रदान की पूरी हुई अंतिम इच्छा

चित्रकूट हॉस्पिटल की टीम ने सिविल सर्जन की मौजूदगी में नेत्रदान की प्रक्रिया की पूरी

कटनीApr 07, 2025 / 08:56 pm

balmeek pandey

MLA's mother donated her eyes

MLA’s mother donated her eyes

कटनी. विधायक संदीप जायसवाल की मां सरोज जायसवाल (88) का शनिवार की शाम लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उनके निधन के पश्चात उनकी अंतिम इच्छा अनुसार नेत्रदान की प्रक्रिया कराई गई। यह कार्य उनकी सामाजिक भावना और सेवा भाव का जीवंत उदाहरण बना। सरोज जायसवाल के निधन के बाद, चित्रकूट हॉस्पिटल से आई डॉक्टरों की विशेष टीम ने गुरुनानक वार्ड स्थित निवास पर पहुंचकर नेत्रदान की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा किया। इस दौरान जिले के सिविल सर्जन डॉ यशवंत वर्मा भी मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि स्व. सरोज जायसवाल ने अपने जीवनकाल में नेत्रदान का संकल्प लिया था, जिसे उनके परिवारजनों ने उनके निधन के बाद पूरा कर एक अनुकरणीय कार्य किया है।
चित्रकूट हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉ. श्री यादव द्वारा नेत्रों को सुरक्षित रूप से निकालकर आई बैंक में संरक्षित किया गया, जहां इन्हें जरूरतमंद मरीजों की दृष्टि लौटाने के उद्देश्य से उपयोग में लाया जाएगा। बताया जा रहा है कि रविवार को जरुरतमंदों को प्रत्यारोपण की प्रक्रिया भी अपनाई गई है। नेत्रदान के इस पुनीत कार्य ने न सिर्फ स्व. सरोज जायसवाल को अमर बना दिया, बल्कि समाज को भी प्रेरणा दी है कि मृत्यु के बाद भी किसी के जीवन में रोशनी लाना संभव है।
दाल मिलर्स को लाइसेंस नवीनीकरण में मिली राहत, तुअर पर दोहरे मंडी टैक्स राहत की बड़ी दरकार

नेत्रदान एक प्रेरणादायी कदम

विधायक संदीप जायसवाल ने कहा कि मां सरोज जायसवाल द्वारा मृत्यु उपरांत नेत्रदान का निर्णय लिया गया था, जो पूरा कराया गया है। इस कार्य में कांग्रेस नेता राजा जगवानी ने सक्रिय भूमिका निभाई। यह निर्णय संदेश देता है कि यदि हर व्यक्ति ऐसी सोच अपनाए, तो अंधकार में जी रहे कई लोगों के जीवन में उजाला किया जा सकता है।

Hindi News / Katni / नेत्रदान कर बनीं मिसाल: विधायक की मां के निधन पर नेत्रदान की पूरी हुई अंतिम इच्छा

ट्रेंडिंग वीडियो