सौर ऊर्जा से रोशन होंगे 165 सरकारी दफ्तर व एक कस्बा
खम्हरिया बागरी 13 लाख से अधिक के राशन का गोलमाल
ब्रजेश जाटव ने बताया कि खम्हरिया बागरी राशन दुकान के विक्रेता लल्लूराम तिवारी ने भी राशन वितरण में गड़बड़ी की। यहां 13 लाख रुपए से अधिक के राशन में गोलमाल किया गया है। उन्होंने बताया कि विक्रेता लल्लूराम तिवारी शासकीय उचित मूल्य दुकान खम्हरिया बागरी की पीओएस मशीन का प्रदर्शित ऑनलाइन स्टॉक में गेंहूं मात्रा 228.15 क्विंटल,चावल मात्रा 264.55 क्विंटल, नमक मात्रा 4.09 क्विंटल एवं शक्कर मात्रा 35 किलोग्राम पाया गया। राशन दुकान के भंडारण केंद्र के निरीक्षण के दौरान दुकान में गेहूं मात्रा 10 क्विंटल, चावल 20.50 क्विंटल,नमक 4.09 क्विंटल एवं शक्कर 35 किलोग्राम पाया गया। जो कि पीओएस मशीन के ऑनलाइन स्टॉक के मिलान के बाद गेहूं मात्रा 218.15 क्विंटल और चावल मात्रा 244.05 क्विंटल कम मिला। विक्रेता द्वारा राशन दुकान से गायब किए गए खाद्यान की कीमत बाजार में 13 लाख 72 हजार 704 रुपए है।