स्थानीय लोगों द्वारा शव देखे जाने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर कुठला थाना प्रभारी राजेन्द्र मिश्रा दल-बल के साथ पहुंचे और जांच प्रारंभ की। शव को देखकर अनुमान लगाया गया कि हत्या पत्थर से सिर कुचलकर की गई है। हत्या के बाद शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया था।
यह भी पढ़ें- स्कूलों का समय बदला, अब इस समय लगेंगी नर्सरी से 12वीं तक क्लासेस, आदेश जारी जवारा विसर्जन देखने गया था मृतक
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक सिनोद कोल मंगलवार की रात जवारा विसर्जन का जुलूस देखने के लिए घर से निकला था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। परिजन उसकी तलाश करते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार सुबह उसका शव बरामद होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
आपसी रंजिश में हत्या की आशंका
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सिनोद कोल की हत्या संभवतः किसी पुराने विवाद या आपसी कहासुनी के चलते की गई है। हालांकि पुलिस ने अब तक किसी आरोपी का नाम सार्वजनिक नहीं किया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिनके आधार पर जल्द ही मामले का खुलासा किया जा सकता है। यह भी पढ़ें- एमपी आ रहे हैं पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और कैंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, खास हैं कारण फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य, जल्द हो सकता है खुलासा
घटनास्थल से पुलिस ने कई अहम सुराग इकट्ठा किए हैं। फॉरेंसिक टीम द्वारा मौके पर जांच के बाद नमूने एकत्रित किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है और आरोपी जल्द ही गिरफ्त में होंगे। शहर में इस प्रकार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे आमजन में भय का माहौल बनता जा रहा है। इस प्रकार की वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।