मसुरहा घाट पर श्रमदान: जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने दिया जल संरक्षण का संदेश
इन स्कूलों को किया गया है शामिल
जानकारी के अनुसार इस अमृत विद्यालय योजना में शासकीय माध्यमिक शाला बरगवां, शासकीय माध्यमिक शाला पिपरौंध, शासकीय माध्यमिक शाला देवगांव, शासकीय इपीएस बडख़ेरा, शासकीय इपीएस कूडऩ, शासकीय इपीएस परसेल, शासकीय इपीएस महनेर/गौरा, शासकीय इपीएस चांदन, शासकीय इपीएस बरछेंका, शासकीय इपीएम माध्यमिक शाला सिमरियासानी को अमृत विद्यालय बनाया जाएगा।
दाल मिलर्स को लाइसेंस नवीनीकरण में मिली राहत, तुअर पर दोहरे मंडी टैक्स राहत की बड़ी दरकार
शिक्षा गुणवत्ता सुधार की कवायद
शिक्षा विभाग द्वारा इस योजना को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया गया है। अमृत विद्यालयों में आधुनिक सुविधाओं के जरिए बच्चों को स्मार्ट एजुकेशन का लाभ मिलेगा। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में भी शिक्षा का स्तर बेहतर होगा और विद्यार्थियों को डिजिटल माध्यम से सीखने का अवसर मिलेगा। जिले में शिक्षा के उन्नयन के लिए अमृत विद्यालय योजना को लागू किया जा रहा है, जिससे विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षण सुविधाएं मिलेंगी। यह कदम डिजिटल इंडिया पहल को मजबूती प्रदान करेगा और शिक्षा के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित करेगा।
डीपीसी ने कही यह बात
केके डेहरिया, डीपीसी ने कहा कि जिले में इस साल से 10 स्कूलों को अमृत विद्यालय का दर्ज मिल रहा है। स्कूलों का चयन किया जा चुका है। इनमें डीएमएफ मद से 10-10 लाख रुपए का बजट मिल रहा है। बच्चों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ पढ़ाई के लिए बेहतर माहौल रहेगा।