उत्तर प्रदेश के कानपुर आ रही शताब्दी एक्सप्रेस में 14 मार्च के दिन ट्रेन कर्मचारियों ने जमकर होली खेली। नई दिल्ली से आ रही ट्रेन के एसी चेयर कार में पैंट्रीकार, सफाई और रेलवे कर्मचारियों ने जमकर होली खेली। इस दौरान अबीर गुलाल भी जमकर उड़ाया गया। भोजपुरी गाना होरिया में उड़े रे गुलाल… गाने पर ठुमके भी लगाए गए।
अबीर और गुलाल से सीटें खराब हुई
एससीएम संतोष त्रिपाठी के अनुसार रेलवे अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया है। यह सभी कर्मचारी बीएचएस और आईआरसीटीसी के हैं। उच्च अधिकारियों को भी मामले की जानकारी दे दी गई है। एसी कोच के अंदर अबीर और गुलाल से सीटें भी खराब हो गई है।
निजी मुचलके पर छोड़ा गया
मामला सामने आने के बाद आरपीएफ ने आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जिनमें फतेह कृष्ण, साजिद अहमद, नीतीश मोदनवार, आयुष भारती, संदीप, ओमकार, सरवन, धीरज कुमार को पुलिस ने हिरासत में लिया था। सभी को निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया है। जबकि डिप्टी सीटीएम ने दो से जवाब मांगा है।